जनप्रतिनिधियों द्वारा संयुक्त रूप से लाखों रूपये के विकास कार्याे का लोकार्पण किया

78

हनुमानगढ़। निकट गांव गुरूसर में शनिवार को विधायक गणेशराज बंसल, सरपंच रामेश्वरलाल कड़ेला, अमित माहेश्वरी, पूर्व सरपंच अमरीक सिंह, बलविन्द्र सिंह बराड़, बूटा सिंह भूल्लर, पूर्व सरपंच मोतीलाल जाखड, उपसरपंच मेहर सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों  द्वारा संयुक्त रूप से लाखों रूपये के विकास कार्याे का लोकार्पण किया गया। सरपंच रामेश्वरलाल कड़ेला ने बताया कि गांव में भामाशाह सज्जन बंसल डिंगवाला ने उपस्वास्थय केन्द्र के लिए भूमि दान की, जिस पर लगभग 35 लाख रूपये की लागत से उपस्वास्थय केन्द्र का निर्माण करवाया गया है, इसी के साथ गांव में पशु चिकित्सालय का निर्माण लगभग 18 लाख रूपये की लागत से करवाया गया है, जिसका लोकार्पण शनिवार को किया गया। लोकार्पण के अवसर पर भामाशाह सज्जन बंसल डिंगवाला ने उपस्वास्थय केन्द्र में अत्याधुनिक वाटर कूलर लगवाने की धोषणा की। इसके पश्चात पंचायत भवन भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में भामाशाह सज्जन कुमार बंसल, मांगीलाल भीचर, इन्द्राज सिंवर, धर्मपाल सिंवर, मनीराम सिंवर, अमर सिंह सिंवर, प्रभुदयाल सिंवर, महावीर प्रसाद बुडानिया, राजेश बेनीवाल, धर्मपाल, हेतराम, ओमप्रकाश कड़ेला, विमला स्वामी, पृथ्वी सिंह मान, उपसरपंच मेहर सिंह, नवीन कुमार एलडीसी, पवन कुमार का गांव के विकास में सहयोग करने पर स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया। इसी के साथ भामाशाह बलविन्द्र सिंह बराड़ द्वारा गांव की बेटियों के खेल जगत में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता रहने पर व भामाशाह सम्मान समारोह में गांव का सहयोग करने वाले भामाशाहों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सरपंच रामेश्वरलाल कड़ेला ने बताया कि ग्राम पंचायत में करोड़ों रूपये के विकास कार्य करवाये गये है, जो केवल ग्रामवासियों के सहयोग से संभव हो पाया है। उन्होने कहा कि गांव को नशा मुक्त बनाने के लिए भी पंचायत द्वारा अपने स्तर पर प्रयास किये जा रहे है।

विधायक गणेशराज बंसल ने कहा कि विधानसभा में शहर की तर्ज पर अत्याधुनिक विकास करवाना हमारी प्राथमिकता है। सरपंच रामेश्वरलाल कड़ेला के सहयोग से गांव में उपस्वास्थय केन्द्र व पशु चिकित्सालय बनाया गया है। इनके बनने से गांव की चिकित्सा सुविधा में तो सुधार होगा व साथ ही गांव के पशुओं की छोटी छोटी समस्याओं का निवारण ही गांव में हो पायेगा। कार्यक्रम के अंत में सरपंच रामेश्वरलाल कड़ेला ने अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर अभिनदंन किया। मंच का संचालन व्याख्याता पवन बेनीवाल ने किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।