विकास अधिकारी गुमशुदगी प्रकरण की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग

0
257
अखिल भारतीय सर्व भाट समाज महासभा ने सौंपा कलक्टर को ज्ञापन
हनुमानगढ़।भीलवाड़ा की पंचायत समिति शाहपुरा की ग्राम पंचायत बखेड़ा के ग्राम विकास अधिकारी अनिल गौड़ के गुमशुदगी प्रकरण की प्राथमिकता से जांच करवाने की मांग को लेकर गुरुवार अखिल भारतीय सर्व भाट समाज महासभा ने केंद्रीय गृह मंत्री के नाम का ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपा।प्रतिनिधिमंडल में शामिल महासभा के जिला अध्यक्ष रामप्रताप भाट ने बताया कि अनिल गौड़ मालपुरा से अपने कार्यस्थल तक रोजाना अपडाउन करते थे गत 9 दिसम्बर सुबह साढ़े सात बजे अनिल गौड़ मालपुरा बस से बखेडा रवाना हुए मोबाइल की अतिम लोकेशन केकड़ी आ रही थी। उसके बाद से आज दिनांक तक भी उनका कोई पता नहीं चला है। इस संबंध में मालपुरा थाने में गुमशदगी का मामला दर्ज करवाया गया ओर तहसील के सभी ग्राम विकास अधिकारियों ने 14 दिसंबर को राज्य गृह मंत्री के नाम ज्ञापन देकर जाँच करवाने की मांग भी की परन्तु अनिल गौड़ का कोई सुराग नहीं मिलने के कारण परिवारजन अत्यन्त व्यथित है एवं समस्त भाट समाज में रोष व्याप्त है ।रामप्रताप भाट ने बताया कि उक्त मामले में प्रशासन की शिथिलता व लापरवाही संदेह के दायरे में है।ज्ञापन में उक्त प्रकरण की प्राथमिकता से जाँच कर कार्यवाही करवाते हुए अनिल गौड़ की जल्द से जल्द बरामदगी की मांग की गई है।प्रतिनिधि मंडल में रामप्रताप भाट, विजय कुमार,राकेश, रामस्वरूप भाटी,अविनाश आदि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।