शिक्षा के बिना समाज का विकास संभव नहीं मोबाइल के दुरप्रयोग को रोकने अनिवार्य -महावीर मीणा

0
61

शाहपुरा भीलवाड़ा जिला एवं संभाग मुख्यालय के मांडलगढ़ त्रिवेणी संगम की पावन पवित्र धरा पर मेवाड़ आम चौखला मीणा समाज ने त्रिवेणी संगम की धर्मशाला में कार्यकारिणी की चिंतन मनन बैठक का आयोजन त्रिवेणी संगम मंदिर परिसर मीणा समाज की धर्मशाला में मीटिंग बैठक आयोजित हुई। जानकारी के अनुसार मीणा समाज की बैठक की अध्यक्षता मेवाड़ अध्यक्ष जिला प्रभारी शाहपुरा भीलवाड़ा के महावीर प्रसाद मीणा ने की। मेवाड़ अध्यक्ष व जिला प्रभारी मीणा ने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि मानवीय संसाधन का पूर्ण विकास,बच्चों के चरित्र निर्माण एवं देश के चहुँमुखी विकास के लिए बालिका – शिक्षा बालकों की शिक्षा से अधिक महत्वपूर्ण व उपयोगी है शिक्षा के द्वारा ही स्त्री पूरे परिवार को स्वर्ग बनाती है। इसी आधार पर बालिका शिक्षा को विकास का आधार स्तम्भ माना गया है।मोबाइल फोन के दुरप्रयोग के कारण छात्रों की पढ़ाई-लिखाई बहुत कमजोर हो गई है।

शिक्षा के बिना समाज का विकास असंभव है जहां शिक्षित व्यक्ति होते हैं वही सभ्य समाज होता है अतः समाज के विकास में शिक्षा की भूमिका अति महत्वपूर्ण है। शिक्षा वह हथियार है जिसका प्रयोग करके समाज के किसी भी टूटे हुए अंग को जोड़ा जा सकता है। त्रिवेणी के जल से त्रिलोकी नाथ महादेव का सहस्त्र धारा से अभिषेक किया। बैठक में मेवाड़ अध्यक्ष महावीर मीणा,कोषाध्यक्ष कालू मीणा,सचिव किशन मीणा,धन्ना मीणा भीमनगर ढिकोला,लादू मीणा,श्रीकिशन मीणा,शंकर मीणा,मुकेश मीणा भीमनगर ढिकोला,ब्रह्मा मीणा,अर्जुन मीणा,जमना मीणा,कैलाश मीणा,मगना मीणा, मांगीलाल मीणा,गोपाल मीणा, घीसा मीणा कजोड़ मीणा दुर्गा लाल मीणा श्रवण मीणा रतन मीणा तेजू मीणा भेरू मीणा उकार मीणा राधाकिशन मीणा उदय लाल मीणा,नारायण मीणा सहित मेवाड़ आम चौखला मीणा समाज जिला शाहपुरा भीलवाड़ा मेवाड़ के पंच पटेल एवं त्रिवेणी संगम कमेटी के सदस्य समाज जन उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।