संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा उपनगरीय विकास संस्थान की बैठक आज गांधीपुरी में अध्यक्ष अशोक कुमार भारद्वाज की अध्यक्षता व अनिल व्यास के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुई।
संस्थान सचिव सुरेश कुमार मूंदड़ा ने सभी का स्वागत किया। अध्यक्ष अशोक भारद्वाज ने बताया कि संस्थान का पंजीकरण राज्य सरकार की ओर से कराये जाने के बाद पंजीकरण प्रमाण पत्र प्राप्त हो चुका है। उन्होंने बताया कि आसींद रोड़ मोक्षधाम का विकास कराया जाना प्राथमिकता है। वहां चल रहे विकास कार्य की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि शीघ्र ही वहां पर भामाशाहों के सहयोग से विकास कार्य ओर भी प्रारंभ होगा। सरकार की योजनाओं के तहत योजना बद्व तरीके से कार्य कराये जायेगें। उन्होंने बताया कि मोक्षधाम में दाह संस्कार के लिए समुचित प्रबंध उपलब्ध हो चुके है।
कोषाध्यक्ष गुलाबचंद चेचाणी ने अब तक का आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया जिसको सर्वसम्मति से स्वीकृत किया गया तथा आगामी योजना तैयार की गई। चेचाणी ने कहा कि संस्थान के सदस्य बनाने के साथ ही उपनगरी क्षेत्र में घर घर संपर्क करके मोक्षधाम के विकास के लिए धन राशि एकत्र की जा रही है। इसके लिए क्षेत्रवार प्रभारी बनाने के साथ ही कोई भी भामाशाह उनसे संपर्क कर सकता है। संस्थान के संरक्षक अनिल व्यास ने कहा कि संस्थान मोक्षधाम विकास के लिए कार्य करने के साथ उपनगरीय क्षेत्र में पर्यावरण विकास एवं अन्य जनहित के मामलों में पहल कर सर्वागिंण विकास के लिए कार्य करेगा। उन्होंने उपनगरी क्षेत्र के लोगों से अधिकाधिक तादाद में संस्थान से जुड़ने और सहयोग करने के साथ विकास में सहभागिता निभाने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि मोक्षधाम विकास के लिए दीर्घकालीन कार्य योजना तैयार कर कार्य कराये जायेगें। विकास के लिए धन की कमी नहीं आने दी जायेगी। बैठक में उपाध्यक्ष अखिल व्यास, गणेशलाल पारीक, लादूराम दाखेड़ा, राजेंद्र मूंदड़ा, मुरलीधर शर्मा, मूलचन्द पेसवानी मौजूद रहे। अध्यक्ष अशोक भारद्वाज ने सभी का आभार ज्ञापित किया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।