शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचाने एवं पात्र नागरिकों को इन योजनाओं के माध्यम से लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। जनकल्याणकारी कार्यक्रमों से संबन्धित जनजागरूकता संदेश को लेकर शाहपुरा की ग्राम पंचायत बालापुरा, देवरिया , नई राज्यास एवं रहड़ , जहाजपुर की ग्रामपंचायत किशनगढ़ एवं भागुनगर तथा कोटड़ी की ग्राम पंचायत उदलियास में जन जागरूकता वैनरथ पहुंचा एवं शिविर आयोजित किए जानकारी के अनुसार जनजागरूकता और जनसहभागिता के माध्यम से अंतिम पंक्ति के वंचित वर्ग तक लाभ पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को पात्र लोगों तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में लाभान्वित करवाने के लिये सक्रिय रहकर कार्य करने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर ‘धरती कहे पुकार के’ का नाट्यमंचन एवं स्वच्छता गीत का लोक कलाकारों द्वारा गायन किया गया। वहीं भारत को विश्व के विकसित राष्ट्रों में अग्रणी राष्ट्र के तौर पर शुमार करने में जिलेवासियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए ‘विकसित भारत संकल्प’ की शपथ भी दिलाई गई।कार्यक्रम के दौरान संबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंच, संबंधित उपखण्ड के उपखण्ड अधिकारी,विकास अधिकारी सहित अन्य संबन्धित जनप्रतिनिधि,अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में लाभार्थी मौजूद रहे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।