जिला संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा भीलवाड़ा संगठन को मजबूत करने एवं सदस्यता अभियान को लेकर पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए राष्ट्रीय एसोसिएशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के प्रदेश अध्यक्ष कामेन्द्रू जोशी एवं सचिव हरीश शर्मा सदस्य अविनाश कुमावत दो दिवसीय शाहपुरा सघन दौरा किया और शाहपुरा के पत्रकारों से संगठन में नए आयाम के लिए विस्तृत चर्चा की जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय एसोसिएशन ऑफ वर्किंग जनरलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष कमेंद्र जोशी ने अपने साथी सहयोगी हरीश शर्मा अविनाश कुमावत बुद्धिमान दल के साथ क्षेत्र का दौरा किया।
देर शाम श्रीराम ज्वेलर्स पर पत्रकारों से विस्तृत वार्ता की गई पत्रकारों की समस्या एवं हित के लिए शाहपुरा दैनिक भास्कर से अनुज काटीया, राजस्थान पत्रिका संवाददाता महावीर मीणा,हिंदुस्तान एक्सप्रेस एवं प्रेस सोसाइटी कोषाध्यक्ष प्रह्लाद तेली,सुरेश उर्फ मोनू छिपा, स्वर्णकार आईना से रवि शंकर सोनी,हुकुम नामा समाचार पत्र से एवं प्रेस सोसायटी सचिव सुभाष व्यास, शाहपुरा घूमर संवाददाता एवं प्रेस सोसायटी अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल आदि ने अपने विचार रखें और अपने अपने सुझाव दिए इसे प्रदेश अध्यक्ष ने सुने और अपना विजन और भविष्य मैं पत्रकार को हित के लिए टोल फ्री एवं मुसीबत एवं खुशी में शामिल होने के लिए विशेष फंड के विषय में चर्चा की एवं संगठन में धन का एकत्रितकरण से पत्रकारों को दूर रहने की सलाह दी एवं सदस्य बनकर संगठन को मजबूती प्रदान करने का आग्रह किया और बताया कि संगठन में कोई बड़ा छोटा पत्रकार नहीं होता है एवं पत्रकारों की सहायता के लिए नवाचार पद्धति की विशेष चर्चा की एम पत्रकार के हितों की रक्षा के लिए संगठन हर समय तैयार और मजबूती से खड़ा रहेगा
शाहपुरा पत्रकारों ने प्रदेश स्तर संगठन से आए कमेंन्दु जोशी हरीश शर्मा अविनाश कुमावत का विधिवत स्वागत किया एवं सम्मान में साफा पहनाया और उपहार स्वरूप रजत पत्र के गणेश लक्ष्मी जिसे सम्मान में भेंट किए।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।