हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ जिले के गांव मक्कासर में असमाजिक तत्वों द्वारा लूटपाट की घटनाओं को लेकर ग्रामीणों ने जंक्शन थानाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने गांव में गश्त बढ़ाने की मांग की ताकि इस प्रकार की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। ज्ञापन में उल्लेखित किया गया कि 1 मार्च 2025 को रात करीब 9बजकर 30 मिनट बजे मक्कासर के निवासी डालूराम पुत्र भूलाराम, जो कि गांव में किरयाना की दुकान चलाता है, जब अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहा था, तो रास्ते में ताराचंद सुवार के घर के पास तीन अज्ञात व्यक्तियों ने उसे रोक लिया और लूटपाट करने का प्रयास किया। इन व्यक्तियों ने डालूराम के साथ हाथापाई भी की।
जब डालूराम ने शोर मचाया तो आस-पास के लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और यह देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल बन गया है। ग्रामीणों का कहना है कि यह घटना सिर्फ एक उदाहरण है और भविष्य में ऐसे अपराधों की पुनरावृत्ति हो सकती है।
गांव के सरपंच बलदेव मक्कासर और जिला परिषद डायरेक्टर मनीष मक्कासर ने भी इस घटना की गंभीरता को बताया और प्रशासन से इन असमाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों ने जंक्शन थानाधिकारी से गश्त बढ़ाने की भी अपील की ताकि आगामी समय में इस प्रकार की घटनाओं से बचा जा सके। इस मौके पर मनीष मक्कासर, बलदेव मक्कासर, चेतन भदरा, रामचंद्र महाजनी, नानक फुलिया, रामचंद्र फलिया मधु, कुन्दनलाल, मनोज फलिया, राजु नंदा, सिंधी समाज अध्यक्ष फतेह चंद मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।