सीटू के जन संगठनों की विस्तृत बैठक

0
190

हनुमानगढ़। जन शक्ति भवन हनुमानगढ़ टाउन में सीटू के जन संगठनों की विस्तृत बैठक हुई बैठक की अध्यक्षता कामरेड मलकीत सिंह ने की बैठक को संबोधित करते हुए सीटू जिलाध्यक्ष कामरेड आत्मा सिंह ने बताया कि हिंदुस्तान में किसान आंदोलन अपनी चरम सीमा पर चल रहा है मोदी सरकार हिंदुस्तान की किसानी को पूंजिपतियों के हाथों में देने की तैयारी कर चुकी है जिससे हिंदुस्तान की 80% मेहनतकश आबादी प्रभावित होगी जिसका सीटू सरेआम विरोध कर रहा है किसी भी सूरत में इन काले अध्याय देशों को लागू नहीं होने दिया जाएगा सीटू जिला महासचिव कामरेड शेर सिंह शाक्य ने बताया की आर एस एस नीत भाजपा सरकार ने पहले श्रम कानूनों में संशोधन कर चार कोड में तब्दील किया जिससे मजदूरों के तमाम अधिकार छीन कर पूंजी पतियों को खुली लूट करने की छूट दी गई उसके उपरांत कृषि अध्यादेश लेकर आए जिससे सारी खेती कॉर्पोरेट के हवाले करने का काम किया गया है भारतीय ट्रेड यूनियन केन्द्र सीटू लगातार पूरे देश में जन जागृति अभियान चला रहा है और इसमें श्रम कानूनों में संशोधन और कृषि अध्याय देशों को वापस लेने के लिए जमीनी स्तर पर प्रचार प्रसार का अभियान लगातार जारी है जिसमें सीटू के तमाम कार्यकर्ता ग्रामीण स्तर पर पंपलेट द्वारा नुक्कड़ सभाएं कर जन नाट्य मंच द्वारा जन जागृति अभियान चलाकर 26 तारीख को किसानों के ट्रैक्टर परेड में शामिल होने और 30 -1-2021तारीख को इन तमाम समस्याओं को लेकर जिलाधीश कार्यालय पर विशाल प्रदर्शन किया जाएगा और जिलाधीश महोदय के मार्फत ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति को सौंपा जाएगा आज की बैठक में कामरेड बहादुर सिंह चौहान सरपंच कामरेड बलदेव सिंह मक्कासर,कामरेड बसंत सिंह कामरेड हरजी वर्मा कामरेड मेजर सिंह कामरेड अरविंद जी मुंशी कामरेड मेजर सिंह कॉमरेड शो पतराम कॉमरेड संदीप बस और कामरेड इकबाल खान कामरेड आमिर खान कामरेड शिवकुमार कामरेड अमित कुमार कॉमरेड मुकद्दर अली कॉमरेड वली शेर कामरेड वारिस अली कामरेड गुरनायब सिंह कामरेड रिछपाल सिंहकामरेड शत्रोहन, कामरेड नरायण राम कामरेड कमल प्रभात सिंह कामरेड हरदेव सिंह साथी साथी उपस्थित थे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।