प्रगतिशील किसानों को प्रमाणित बीज प्रोत्साहन की विस्तृत जानकारियां

0
161

संवादाता शाहपुरा – शाहपुरा भीलवाड़ा अग्रणी सहकारी संस्था कृषक भारती कॉपरेटिव लिमिटेड कृभको द्वारा “प्रमाणित बीज प्रोत्साहन गोष्ठी” कार्यक्रम का आयोजन बारानी कृषि अनुसंधान केंद्र-आरजिया, भीलवाड़ा के सभागार में किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. सी.एम. यादव,प्रभारी, कृषि विज्ञान केंद्र-भीलवाड़ा, विशिष्ट अतिथि श्री महेश कुमावत , कृषि अधिकारी व श्रीमति राजवंती सारण, कृषि अधिकारी थे कार्यक्रम कि अध्यक्षता डॉ. ललित छाता, मुख्य वैज्ञानिक, बारानी कृषि अनुसंधान केंद्र ने की इस कार्यक्रम में बीज प्रमाणीकरण क्या होता हैं उसके उद्देश्य व बीज प्रमाणिकरण हेतु फसलों/किस्मों की पात्रता एवं गुणवत्ता, बीजों की श्रेणी एवं स्रोत,फसल की स्थिति,शस्य क्रियाओं,कृषकों को क्या सावधानी रखनी चाहिए, फसलों के अंकुरण का मापदंड कितना होना चाहिए के बारे में विस्तृत जानकारी दी कृभको के क्षेत्रीय अधिकारी श्री दया राम चौधरी द्वारा कृभको की देशभर में कार्यरत बीज इकाइयों की कार्यप्रणाली व उनमें उत्पादित होने वाली किस्मों के बारे जानकारी दी गयी।इस कार्यक्रम में सहकार बन्धुओ सहित 75 प्रगतिशील किसानों ने भाग लिया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।