गर्म कपड़े पाकर मायूस चेहरों पर लौटी रौनक

0
559

– डेरा श्रद्धालुओं ने 1031 जरूरतमंदों को वितरित किए गर्म कपड़े-जूते
हनुमानगढ़। 
डेरा सच्चा सौदा की दूसरी पातशाही पूजनीय परमपिता शाह सतनाम जी महाराज की पवित्र याद में कड़ाके की ठंड में राहत प्रदान करते हुए रविवार को हनुमानगढ़ ब्लॉक के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों की ओर से जरूरतमंद लोगों में गर्म कपड़े वितरित किए गए। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन रहनुमाई में चलाए जा रहे 135 मानवता भलाई कार्यों की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आयोजित कार्यक्रम में डेरा श्रद्धालुओं की ओर से सड़कों, झुग्गी-झोपडिय़ों में सर्दी में ठंड से ठिठुर रहे जरूरतमंद लोगों को गर्म कंबल, कपड़े, जुराबें और जूते वितरित किए गए। जंक्शन में बायपास रोड स्थित नामचर्चा घर में आयोजित कार्यक्रम में कुल 1031 जरूरतमंदों को गर्म कपड़े, स्वेटर, कोट, जूते, जुराब, टोपी, गर्म कंबल, स्कूल जर्सी, शॉल का वितरण किया गया। जरूरत की यह वस्तुएं पाकर इन परिवारों के चेहरे खुशी से चमक उठे। इन्होंने इसके लिए पूज्य गुरुजी व डेरा श्रद्धालुओं का कोटि-कोटि आभार जताया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति गणेश राज बंसल व विशिष्ट अतिथि वार्ड पार्षद मनोज सैनी ने ब्लॉक जिम्मेदारों के साथ यह सामग्री जरूरतमंदों को बांटी। इस मौके पर सभापति गणेश राज बंसल ने डेरा श्रद्धालुओं के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस समय ठंड का प्रकोप जारी है। ऐसे में गरीब व जरूरतमंद लोगों के लिए मुश्किल हो रही है। डेरा श्रद्धालुओं की ओर से ऐसे समय में जरूरतमंद की मदद करना पुण्य का बड़ा कार्य है। उन्होंने अन्य संगठनों से भी कंपा देने वाली इस सर्दी में गरीब व जरूरतमंद लोगों के लिए आगे आने की अपील करते हुए कहा कि जरूरतमंदों की हरसंभव मदद के लिए सदैव तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि सर्दी में परेशान होने वाले लोगों को हम गर्म कपड़े वितरित कर उनकी थोड़ी सी परेशानी दूर कर सकते हैं। पार्षद मनोज सैनी ने भी कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। निस्वार्थ भाव से की गई सेवा का फल हमेशा मीठा होता है। ऐसे नेक पुनीत कार्य में हर वर्ग के लोगों को आगे आकर जरूरतमंदों की सेवा में अपने सहयोग की आहुति डालनी चाहिए।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।