ऊंचे शिखर से उतरकर गढ़ के दरवाजे पर स्थापित हुई मूर्तियां

0
146

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा क्षेत्र के बनेड़ा पंचायत में बलदरखा गांव में रियासत कालीन गढ के ऊपर लक्ष्मी नारायण मंदिर में स्थित जगदंबा की मूर्ति को विधिवत बलदरखा के नीचे गढके दरवाजे पर विद्वान पंडित हरकचंद शर्मा द्वारा विधिवत मंत्रोच्चार के साथ स्थापित किया गया जानकारी के अनुसार राठौड़ परिवार के करण सिंह ने बताया कि गढ़ के ऊपर स्थापित जगदंबा की प्रतिमा को विधिवत अन्नमें रखकर छाबड़ी के द्वारा सिर पर रख घर के दरवाजे पर स्थापित किया गया पौराणिक मान्यताओं के अनुसार सैकड़ों वर्षो से स्थापित प्रतिमा को नीचे दरवाजे पर मंत्रोचार के साथ प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई एवं महाआरती के पश्चात महाप्रसाद का वितरण किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।