सिरसा डेरा से भारी मात्रा में हथियार बरामद, आर्मी कर सकती है सर्च अभियान

अब तक पुलिस को 33 हथियार जमा करवाए गए है। जबकि डेरा में रहने वाले लोगों के पास 67 हथियार हैं

0
679

सिरसा: डेरा सच्चा सौदा के सिरसा डेरे से पुलिस को भारी मात्रा में हथियार मिले हैं।  इनमें कई राइफल, रिवॉल्वर और गन शामिल हैं। सदर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया की पुलिस ने डेरा समर्थकों से अपील की थी जिन लोगों के पास लाइसेंस हथियार है वो अपने हथियार जमा करवाएं।

जानकारी के अनुसार, अब तक पुलिस को 33 हथियार जमा करवाए गए है। जबकि डेरा में रहने वाले लोगों के पास 67 हथियार हैं, जिसमें से पुलिस के पास 33 हथियार ही जम हुए है। जिन्होंने हथियार जमा नहीं करवाए है पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी। डेरे से इतने हथियार बरामद होने से पुलिस भी हैरान है और जांच में जुटी है कि आखिरकार इतने हथियार क्यों जुटाए गए।

ये भी पढ़ें: हनीप्रीत की याद में पागल हुए बलात्कारी बाबा, पुलिस जुटी तलाश में

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब से गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिया गया तब से डेरा समर्थकों ने डेरे की कई कीमते सामानों को ठिकाने लगाने में जुट गए है। इसमें मर्सिडीज, ऑडी जैसी महंगी गाडियां भी शामिल हैं। सामान और वाहनों को ठिकाने लगाने का काम 25 अगस्त रात से ही शुरू कर दिया गया था। बताया जा रहा है कि ये सारा समान विश्वासपात्र सेवादारों के घर पहुंचाया जा रहा है। इसके अलावा खबर तो ये भी है डेरा प्रमुख के घर में बने गैराज में भी कई कीमते गाड़ियों को पहुंचाया गया है। फिलहास सिरसा पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

gun2_1504476866

ये भी पढ़ें: Photos: घरों से निकल बलात्कारी बाबा पहुंचे नाली में, श्रीगंगानगर के कई नालें जाम

बता दें कि 2002 में प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को लिखे गए एक गुमनाम लेटर में डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख के खिलाफ रेप के आरोप लगाए गए थे। ये मामला हाइप्रोफाइल तब बना जब इस मामले में खबर लगाने वाले पत्रकार की हत्या कर दी गई थी। बता राम रहीम पर रेप मामले के अलावा दो और मामले चल रहे है। जिसकी सुनवाई भी जल्द हो सकती है। इसके अलावा राम रहीम की गोद ली बेटी हनीप्रीत फरार है।

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)