Photos: घरों से निकल बलात्कारी बाबा पहुंचे नाली में, श्रीगंगानगर के कई नालें जाम

0
483
राजस्थान: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम कल तक जो करोड़ो भक्तों का भगवान था आज वही गंदी नालियों में बहाया जा रहा है। शाही जिंदगी जीने वाले राम रहीम इन दिनों रोहतक की जेल में दुष्कर्म के मामले में सजा काट रहे हैं। जो लोग उन्हें अपना मसीहा समझा करते थे आज वहीं लोग उन्हें अपने घरों उनकी तस्वीरें निकाल कर नाले में फेंक रहे है।
ANI की खबर के मुताबिक, राजस्थान के श्रीगंगानगर में लोगों ने राम रहीम की तस्वीरें नाले में फेंक दी। बताया जा रहा है कि नाले में 100 से ज्यादा बाबा की फोटो और पोस्टर मिले हैं। इतनी तस्वीरों के कारण नाला ही बंद हो गया। जिसके बाद नाले की सफाई करनी पड़ी। तब बलात्कारी बाबा की तस्वीरें बाहर निकलीं। बताया जा रहा है तस्वीरों की वजह से शहर के कई नाले जाम हो गए है।
आपको बता दें पंजाब-हरियाणा के अलावा राजस्थान के हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में बाबा के लाखों की संख्यां में भक्त है। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक राम रहीम की तस्वीरों का नाले में मिलना बहुत बड़ी बात है। क्योंकि बलात्कारी बाबा बाजार में नहीं बल्कि अपने डेरे में बिकते है। जी हां बाबा राम रहीम के अपने अखबार सच कहूं और पत्रिका सच्ची शिक्षा की पुरानी रद्दी तक बाजार में बेचने के बजाए डेरों में वापस जमा करवानी पड़ती है, ऐसे में बाबा के फोटो मिलना बड़ी बात है।
ram news
बता दें कि 2 साध्वी रेप केस में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को 20 साल की सजा सुनाई गई है। जज के आदेशानुसार, एक सजा खत्म होने के बाद दूसरी सजा शुरू होगी। इसके अलावा राम रहीम पर 15-15 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है जिसमें से कोर्ट के आदेश के अनुसार दोनों पीड़िता को 14-14 लाख रुपए दिए जाएंगे। इसके अलावा अभी राम रहीम पर दो हत्या के मामले भी चल रहे हैं।
 
ram rahim
आपको बता दें इस मामले की सुनवाई जल्द हो सकती है। बताते चले कि राम रहीम को दोषी करार दिए जाने पर पंचकुला समेत हरियाणा के अन्य जिलों में राम रहीम के समर्थकों ने हिंसा कर दी थी। इस हिंसा में 38 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 250 से ज्यादा घायल हो गए थे। जिसके नुकसान का हर्जाना भी राम रहीम की संपत्ति से भुगतान करने के कोर्ट ने आदेश दिए।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)