पुलिस उपअधीक्षक ने आलोक सेन्ट्रल स्कूल में स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया

112

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय के आलोक सेन्ट्रल स्कूल में स्कूली परीक्षा परिणाम और स्मार्ट क्लास का विधिवत शुभारंभ किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शाहपुरा पुलिस उपाधीक्षक एसपी रमेश चंद्र तिवारी रहे जानकारी के अनुसार स्कूल के प्रधानाचार्य वीरेंद्र कुमार व्यास एवं उषा व्यास ने ने बताया कि मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित किया स्कूल के द्वारा मुख्य अतिथि का माल्यार्पण और दुपट्टा पहना स्वागत किया परीक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले बच्चों को स्कोर कार्ड और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। पुलिस उपअधीक्षक द्वारा द्वारा स्मार्ट क्लास का फिता काटकर विधिवत शुभारंभ किया एवं विद्यालय की स्मार्ट क्लास का अवलोकन किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।