उप निदेशक आयुर्वेद ने किया औचक निरीक्षण

0
295

इन्चार्ज ने की नवीन भवन निर्माण की मांग
संवाददाता भीलवाड़ा। निकटवर्ती उप तहसील ढीकोला स्थित राजकीय आयुर्वेद औषधालय का आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक डॉ. कैलाश चन्द्र नामा ने औचक निरीक्षण किया । उप निदेशक डॉ. नामा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान औषधालय इन्चार्ज डाॅ. जलदीप पथिक वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी उपस्थित मिले जिससे औषधालय संचालन एवं चिकित्सा कार्य सुचारु रूप से पाया गया। इस अवसर पर औषधालय के प्रभारी अधिकारी डॉ जलदीप पथिक ने उप निदेशक को औषधालय के नवीन भवन बनवाने की मांग करते हुए जानकरी दी कि औषधालय में सो बाई सो फीट की जगह खाली है तथा वर्तमान भवन अपर्याप्त एवं जीर्ण-शीर्ण है। इसके लिए उप निदेशक ने तकनीमें तैयार कर भिजवाने, औषधालय परिसर में पौधारोपण करने एवं आरोग्य समिति बनाने के दिशा निर्देश दिए
तथा स्थानीय समाज सेवी रोशन लाल नायक व पवन कुमार शर्मा से भी जानकारी जुटाई

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।