विभाग की सुस्त नीति – लम्बे समय से हो रही पानी चोरी, काश्तकारों ने टीम बनाकर पकड़ी पानी चोरी

0
124

हनुमानगढ़। पिछले लम्बे समय से किसान अधिकारियों को कह रहे है कि भाखड़ा में निरन्तर पानी चोरी हो रही है परन्तु अधिकारियों की सुस्त नीति के चलते पानी चोरी निरन्तर हो रही थी। गुरूवार सुबह बीके 34 अध्यक्ष तोलुराम सारस्वत, किसान नेता रायसिंह जाखङ बंसरीवाला, मदनलाल जांगू व पूर्व चौयरमैन रजीराम गोदारा की सक्रियता से नहर निरीक्षण के दौरान एलएलडब्लयु नहर से अवैध पाईप लगाकर पानी चोरी की जा रही थी। जिसे मौके पर पकड़ा गया और सिंचाई विभाग के अधिकारी, जईएन, पटवारी को पुलिस जाप्ता सहित मौके पर बुलाकर पानी चोरी रूकवाई गई। बीके अध्यक्ष तोलुराम सारस्वत ने बताया कि पाईप जमीन के नीचे दबी हुई थी और आगे टयूबवैल लगाकर चार ईच की पांच पाईपे निकाली गई थी। पाईप जमीन के नीचे जिस तरह से दबी हुई थी उसे देखकर लगता है कि यह पानी चोरी पिछले 8 से 10 साल से निरन्तर की जा रही है। उन्होने बताया कि एलएलडब्लयु नहर में टेल तक नही पहुच रहा है जिसका मुख्य कारण इस तरह जगह जगह काश्तकारों द्वारा की जा रही पानी चोरी है। उन्होने विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि इतने लम्बे समय से पानी चोरी होना इससे विभाग की भी भागीदारी का संदेह है। काश्तकार रायसिंह जाखङ बंसरीवाला ने कहा कि मौके पर पानी चोरी का अधिकारियों को मौका मुआयना करवाकर पानी चोरी रोक दी गई है। उन्होने बताया कि सम्पूर्ण भाखड़ा में पानी चोरी हो रही है। विभाग आंखे मूंद कर बैठा है।जिस कारण काश्तकारों द्वारा अपने स्तर पर टीम बनाकर नवनियुक्त अध्यक्षों व नहरों के जानकारों के सहयोग से निरन्तर नहरों का विजिट किया जा रहा है जिससे कि पानी चोरी रोकी जा सके। सिंचाई विभाग के जेईएन ने मौके पर निरीक्षण कर बताया कि नहर के अन्दर अवैध पाईप लगाकर जमीन में दबाई हुई थी। उन्होने बताया कि यह चोरी किस काश्तकार द्वारा की जा रही थी इसका अभी तक पता नही चल पाया है परन्तु विभाग इसी कार्यवाही में जांच दल बनाकर जुटा हुआ है। जांच चल रही है जल्द ही दोषियों पर विभागीय कार्यवाही होगी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।