वह तड़पता रहा, रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन 4 लड़के पिलाते रहे पेशाब

0
522

लखनऊ: यूपी के देवरिया में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली एक खबर आ रही है। खबर बताने से पहले बता दें इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवक को जबरन पेशाब पिलाया जा रहा है।जानकारी के अनुसार, देवरिया जिले के रौनिहारी इलाके के रहने वाले शमशाद ने अबूबकर नगर के रहने वाले नासिर को कुछ समय पहले पैसे उधार दिए थे।

नासिर ने कई दिनों तक यह उधारी वापिस नहीं दिया। जब भी शमशाद, नासिर से पैसे वापिस मांगता था तो वह कुछ न कुछ बहाना बना लेता था। शमशाद द्वारा बार-बार पैसा वापिस मांगा जाना नासिर को पसंद नहीं आ रहा था।

बुधवार को नासिर अपने कुछ दोस्तों के साथ शमशाद के घर पहुंचा. वे नासिर को बहाने से अपने साथ ले गए और एक सूनसान जदह पर उसे पेड़ से बांध दिया। पेड़ से बांधने के बाद आरोपियों ने शमशाद की जमकर पिटाई की और कपड़े भी फाड़ दिए।
up crime

एएनआई के अनुसार, शमशाद ने पुलिस में यह भी शिकायत की है कि आरोपियों ने उसे जबरन पेशाब भी पिलाया है। पीड़ित परिवार की यह भी शिकायत है कि पुलिस अपेक्षित कार्रवाई नहीं कर रही है। गुरुवार को जब घटना का वीडियो वायरल हुआ तब पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया और शिकायत दर्ज की।

dewariya

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने इस मामले में सकरापार के विकास यादव, रामनाथ देवरिया के आकाश प्रताप सिंह, भीखमपुर रोड के क्रांति, कसया रोड के गौतम और अबूबकर के नाशीर समेत छह नामजद समेत 11 लोगों के विरुद्ध धारा 147,148, 323, 504, 506, 341, 395, 397 के तहत मुकदमा दर्ज किया। कोतवाल सत्येन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि एक आरोपित नाशीर को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें