आधार-राशन कार्ड के चक्कर में ‘भूख’ से तड़पकर मर गई बच्ची

0
334

झारखंड: राशनकार्ड को आधार से लिंक नहीं करवाने पर एक मां ने अपनी 11 साल की बच्ची खो दी। मां ने आरोप लगाया है कि गांव के डीलर ने पिछले आठ महीनों से उसे राशन देना बंद कर दिया था, क्योंकि उसका राशन कार्ड आधार से लिंक नहीं हो पाया था। ऐसे में, भूख से उसकी 11 साल की बच्ची संतोषी की मौत हो गई। मां ने आगे बताया 28 सितंबर की दोपहर भूख की वजह से संतोषी के पेट में तेज दर्द होने लगा। उसे गांव के ही वैद्य को दिखाया था। संतोषी ने कहा था कि भूख लगी है, कुछ खा लूंगी तो पेट दर्द ठीक हो जाएगा।

कोयली देवी ने कहा कि रात करीब 10 बजे बेटी भात-भात कहकर रोने लगी। उसके हाथ-पैर अकड़ गए थे। उसके बाद मैंने चाय पत्ती और नमक मिलाकर काढ़ा बनाया और बेटी को पिलाना चाहा, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। मंगलवार को यहां आए सीएम रघुवर दास ने इस मामले में 24 घंटे में रिपोर्ट मांगी है। साथ ही, डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन को फैमिली को 50 हजार रुपए की मदद देने का ऑर्डर दिया है।

डिप्टी कमिश्नर ने कहा- मलेरिया से हुई मौत

सीएम ने मीडिया में आ रही बच्ची की मौत की खबरों पर डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन से सवाल किया। इस पर डिप्टी कमिश्नर मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि बच्ची की मौत मलेरिया से हुई है। तीन मेंबर वाली कमेटी से मामले की जांच कराई जा रही है। सीएम ने दोबारा जांच के ऑर्डर दिए और कहा है कि 24 घंटे के अंदर इसकी रिपोर्ट दी जाए।

ये भी पढ़ें: खुलासा: रॉबर्ट वाड्रा के हैं हथियार कारोबारी से रिश्ते, हमारे पास है सबूत

ये भी पढ़ें: अब बाबाओं के बाद जैन मुनि पर लगा रेप का आरोप, वॉट्सएेप पर न्यूड फोटो मांगे

मिड-डे मील से भरता था पेट

भूख से मरने वाली संतोषी की आर्थिक स्थिति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि स्कूल के मिड-डे मील से उसके दोपहर के खाने का इंतजाम होता था। मगर दुर्गा पूजा की छुट्टियां होने की वजह से स्कूल बंद था और इस वजह से उसे कई दिन भूखा रहना पड़ा। जिसकी वजह से उसकी जान चली गई।

_98344222_santoshi-1

डीसी को 24 घंटे में जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश

इस बीच, मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज सिमडेगा उपायुक्त से 11 वर्ष की एक बच्ची की हुई मौत के मामले में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस खबर से बहुत पीड़ा हुई है। मामले में सत्यता पाई जाती है तो दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: ये है सबसे सही समय धन लक्ष्मी को घर पर बुलाने का

ये भी पढ़ें: भाजपा सरकार सबसे अमीर, ये है टॉप 5 अमीर पार्टियां

सीएम ने तत्काल पीड़ित परिवार को 50 हजार की सहायता देने का निर्देश दिया। सिमडेगा के डीसी ने बताया कि तीन सदस्यीय जांच कमिटी ने मौत की जांच की है, जिसमें यह बात सामने आई है कि बच्ची की मौत मलेरिया से हुई है। मुख्यमंत्री ने डीसी को 24 घंटे में स्वयं जांच करने का निर्देश दिया है। वहीं, राज्य के खाद्य और आपूर्ति मंत्री ने कहा कि मामले की जांच की जाएंगी। मंत्री का कहना है कि इस बात को पहले ही स्पष्ट कर दिया गया था कि राशन कार्ड को आधार से लिंक न करने वालों को भी राशन की सुविधा दी जाएगी।

 अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)