इन्द्रसैन मेघवाल को न्याय दिलवाने के लिए किया प्रदर्शन

0
174

हनुमानगढ़। गांव जोड़किया के इन्दरसैन मेघवाल को न्याय दिलाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन जारी। गाँव जोड़किया के इंद्रसैन मेघवाल ने 20 अक्टूबर की रात को लगभग 9ः30 बजे अपने मोबाइल से लिखित नोट वायरल किया था जिसके उसने लिखा कि गाँव के विक्रम यादव व सावित्री देवी से 40 हजार रुपये उधार लिऐ थे जिसका लाखों रूपये उनको लौटा चुका हैं अब और रुपये लौटाने में सक्षम नहीं और वो मुझे तंग परेशान कर  रहे हैं जिनकी बजह से मैं आत्महत्या कर रहा हूँ। पत्र वायरल होने के तुरंत बाद गाँव के मुख्य लोग नहर पर पहूँचे तो देखा कि वहाँ नहर किनारे उसकी मोटरसाइकिल व चप्पल मिली। उसके द्वारा वायरल किया पत्र मिला जो उसी समय पुलिस को दे दिया। पुलिस ने डेडबॉडी मिलने के बाद कार्रवाई करने का भरोसा दिया। शनिवार शाम को 3बजे पर इन्द्रसैन की डेडबॉडी मिलने के बाद थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने अभी तक मुजरिमों को गिरफ्तार नहीं किया है। जब तक मुजरिमों को गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक परिवार के सदस्य पोस्टमार्टम नहीं करवायेंगे और न ही धरना हटाएंगे। रविवार सुबह से राजकीय चिकित्सालय हनुमानगढ़ टाऊन के आगे धरना चल रहा है। डेडबॉडी मोर्चरी में रखी हूई है। धरने पर बसपा जिला अध्यक्ष महावीर सहजीपूरा, सरपंच उमेद सिंह राजावत, नारायण नायक, विजय किलाणिया,अमित  शाहू, बृजलाल मैहरड़ा, रघूवीर वर्मा, बहादुर सिंह पेंटर,दलीप बिरट,लालचंद लाखोटिया, हंसराज निहालिया,महावीर नायक शेरसिंह शाक्य, प्रेमराज नायक उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।