स्कूल के बाहर विद्यार्थियों का सांकेतिक धरना प्रदर्शन, कक्षाओं किया बहिष्कार

0
206

संवाददाता भीलवाड़ा। जहाजपुर उपखंड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गागीधला विद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं ने स्थानीय विद्यालय से अंग्रेजी विषय के वरिष्ठ अध्यापक सुरेन्द्र कुमार नामा के स्थानान्तरण होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए विद्यालय के मुख्य दरवाजे के बाहर सांकेतिक धरना प्रदर्शन करते हुए कक्षाओं का बहिष्कार किया।
मिली जानकारी के मुताबिक विद्यार्थी एवं अभिभावक तथा उपस्थित ग्रामीणजन नामा का स्थानान्तरण निरस्त किये जाने की मांग कर रहे थे। मामले की जानकारी मिलते ही ग्राम पंचायत के सरपंच एवं अति. मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश खटीक, पंचायत समिति सदस्य मोहित मीणा मौके पर पहुंचकर SMC / SDMC सदस्यों, ग्राम के प्रबुद्ध जनों द्वारा समझाइश करने एवं छात्रों की न्यायोचित मांग को उच्चाधिकारियों तक प्रेषित किये जाने का आश्वासन दिये जाने पर छात्र छात्राओं ने अपना धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।