सिंचाई पानी की मांग को लेकर भाखड़ा के किसानों का सिंचाई विभाग कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन आज

0
116

सिंचाई पानी लेकर ही करेंगे घर वापसी – डा सौरभ राठौड़
हनुमानगढ़।
 भाखड़ा क्षेत्र को 1800 क्युसिक पानी देने की मांग को लेकर भाखड़ा क्षेत्र के किसानों का इरिगेशन ऑफिस के सामने अनिश्चितकालीन पड़ाव निरंतर चौथे दिन भी जारी रहा,वही सिंचाई विभाग के समक्ष जारी अनिश्चितकालीन पड़ाव स्थल पर किसान नेता डॉ सौरभ राठौड़ हनुमानगढ़ ने कहा कि सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता सहित अन्य अधिकारी पंजाब के अधिकारियों के ऊपर बात डालकर अपना पल्ला झाड़ने की कोशिश कर रहे हैं और भाखड़ा क्षेत्र के किसानों को सिंचाई पानी देने की बात पर नहीं आ रहे हैं लेकिन इलाके का किसान भी इस बात पर अडिग है कि यहां से सिंचाई पानी लेकर की ही घर जाएंगे उन्होंने कहा कि इसके लिए 6 मई को सिंचाई विभाग कार्यालय के समक्ष भारी संख्या में भाखड़ा इलाके किसानों सहित गंग नहर एवं आईजीपीएन के किसान इकट्ठा होंगे और अपने हिस्से का पानी लेकर ही घर वापस जाएंगे सिंचाई विभाग के कार्यालय पर किए जाने वाले प्रदर्शन के लिए किसानों की अलग-अलग टोलियां विभिन्न क्षेत्रों में निरंतर प्रचार प्रसार में जुटी हुई है वहीं उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि सिंचाई विभाग किसानों के साथ इस तरह की हठधर्मिता से बाज आए।अनिश्चितकालीन पड़ाव स्थल पर किसान नेता राय सिंह जाखड़ पक्का भादवा,किसान नेता राजेश जाखड़ पक्का सहारना,हरीश माली पक्कासहारना,सुखराज सिंह मान,जसविंदर सिंह मान,बलराज सिंह पवन साहू,पाला राम 29 एम एम के,धर्मपाल पक्कासहारना,छबीला राम चालिया 29 एम एम के सहित अन्य किसान डटे हुए हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।