भवन मैटीरियल लोड अनलोड मजदूर यूनियन का श्रम कार्यालय पर प्रदर्शन

0
63

हनुमानगढ़। भवन मैटीरियल लोड अनलोड मजदूर यूनियन (सीटू) ने सोमवार को श्रम कार्यालय पर प्रदर्शन कर श्रम कल्याण एवं समझौता अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मजदूरों ने आरोप लगाया कि कोहला क्षेत्र स्थित मार्बल इंडस्ट्रीज के मालिकों द्वारा उन्हें मजदूरी नहीं दी जा रही है और उनकी श्रमिक अधिकारों का उल्लंघन किया जा रहा है। ज्ञापन में बताया गया कि कोहला में पिछले 20 वर्षों से लगभग 20 मार्बल फैक्ट्रियां चल रही हैं और इनकी एक एसोसिएशन भी बनी हुई है, जिसके अध्यक्ष मनीष जैन हैं। मजदूरों ने कहा कि वे हर साल एसोसिएशन के माध्यम से तय दरों पर काम करते हैं और मार्बल लोडिंग- अनलोडिंग का कार्य करते हैं। लेकिन पिछले कुछ समय से मार्बल लोडिंग का कार्य ट्रैक्टर चालकों से करवाया जा रहा है, और उन मजदूरों को उचित मजदूरी भी नहीं दी जा रही है। यूनियन का कहना है कि यह काम केवल उनकी यूनियन के मजदूरों का है, और ट्रैक्टर चालक केवल माल का परिवहन कर सकते हैं। मजदूरों ने फैक्ट्री के मालिकों से बार-बार बातचीत की, लेकिन मालिकों ने उनकी कोई बात नहीं मानी और अब बाहरी मजदूरों से काम करवाने की कोशिश कर रहे हैं। इससे मजदूरों की मजदूरी पर संकट खड़ा हो गया है।

उन्होंने बताया कि फैक्ट्री के मालिक बाहरी मजदूरों को बुला रहे हैं, जिससे उनकी आजीविका पर संकट पैदा हो गया है। यूनियन ने श्रम अधिकारी से आग्रह किया है कि इस स्थिति का समाधान निकाला जाए, और दोनों पक्षों के बीच बातचीत करवाई जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर इस मुद्दे का शीघ्र समाधान नहीं निकला, तो मजदूर सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर हो जाएंगे, जिससे औद्योगिक शांति भंग हो सकती है। मजदूरों ने अपने ज्ञापन में स्पष्ट रूप से कहा है कि यदि उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वे बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे। उनका कहना है कि बिना किसी उचित समाधान के वे अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करेंगे। इस मौके पर कामरेड़ बहादुर सिंह चौहान, बसंत सिंह, रिछपाल राठौड़, दारा सिंह, समीर खान, गुरतेज सिंह, जरनैल सिंह, धीरा सिंह, गुरप्रीत सिंह, जीत सिंह, वीर सिंह, मोहनलाल, साहबराम व अन्य मजदूर मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।