हनुमानगढ़। भारतीय किसान युनियन टिकैट द्वारा सोमवार को गोलूवाला मण्डी में प्रदर्शन कर नरमें की अवैध काट रूकवाई जिसके पश्चात कृषि उपज मण्डी समिति सचिव को नरमे की अवैध काट व कृषि उपज मण्डी समिति के प्रावधान अनुसार वैधानिक रूप से बोली करवाने व तोलाई करवाने के सम्बन्ध मे जिलाध्यक्ष रेशम सिंह माणुका के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि मण्डी समिति में पूरे स्टाफ को पता होने के बावजूद नरमे की ट्राली की काट प्रति क्विण्टल आधा किलो काटी जाती है जो कि गलत है इसको बन्द करवाया जावे, कॉटन फैक्ट्री मे ट्राली की तोलाई करते समय धर्मकांटा की स्कीन बाहर की ओर लगी हुई होनी चाहिए। लेकिन फैक्ट्री मालिको द्वारा जमीदारो को फैक्ट्री का धर्मकांटा वजन देखने तक नही दिया जाता है। जो धर्मकांटे का वजन किया जाता है उसकी कम्प्यूटराईज्ड पर्ची दी जानी चाहिए धर्मकाटा की समय समय पर कृषि उपज मण्डी समिति द्वारा जांच की जानी चाहिए, ऐसा सज्ञान में आया है कि ट्राली की बोली के समय जमींदार की ट्राली का ढाला खुलवाकर तीन चार क्विण्टल नरमा नीचे बीखेर दिया जाता है फिर भाव लगाया जाता है लेकिन फिर भी ट्राली मे कोई न कोई बहाना लेकर काट काटने के लिये फैक्ट्री में रोक दी जाती है। काट न देने पर ट्राली की तोलाई नही होती है जो कि सवर्थ गलत है।
इस पर कार्यवाही की जावे।, ग्वार व मूंग आदि की ढेरीयों को सिर्फ एक बार पंखा लगना चाहिए दो बार पंखा लगाने का कही भी प्रावधान नही है, नरमे के तोल मे डंडी कांटे तोल को पूर्णत बन्द करवाया जावे, नरमे की नमी की जांच इलेक्ट्रानिक छडी से जांच की जानी चाहिए। उसी अनुसार जो भाव तय हो गया बिना किसी रोक टोक ट्राली तुलनी चाहिए, फैक्ट्री मालिको पर अंकुश लगाया जाये नही तो भारतीय किसान यूनियन व समस्त किसान द्वारा बड़ा आंदोलन किया जाऐंगा। उक्त सभी बिन्दुओं पर किसान प्रतिनिधियों व मण्डी समिति के सदस्यों की वार्ता हुई। भारतीय किसान युनियन के सदस्यों ने साफा तौर कर कहा कि अगर नरमें या अन्य किसी फसल पर काट काटा गया तो बड़ा आन्दोलन किया जायेगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन जिलाध्यक्ष रेशम सिंह माणुका, प्रदेश सचिव विक्रम नैन , बीकानेर संभाग सचिव रायसाहब चाहर मल्लर् खेड़ा, राजू सहू, कुलदीप मान , बलविंदर सिंह राजवीर ढिल्लों अजितपाल सिंह चढ़त सिंह, सर्दुल सिंह मोहनलाल पृथ्वीं राम मुकेश सहारन गुरमेल सिंह सुखदेव सिंह, जगसीर सिंह गुरलाल सिंह गुरतेज सिंह जसविंदर सिंह साहब सिंह मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।