केन्द्र सरकार को जगाने के लिए थाली बजाकर किया प्रदर्शन

0
262
राष्ठीय किसान मोर्चा के धरना चौथे दिन भी जारी
हनुमानगढ़। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा किसानों के खिलाफ पारित किए गए काले कृषि कानूनों को वापिस लेने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट के समक्ष  शुरू किया गया राष्ठीय किसान मोर्चा के धरना शुक्रवार चौथे दिन भी जारी रहा।शुक्रवार धरनार्थियों ने थाली बजाकर प्रदर्शन किया।मोर्चा के जिला अध्यक्ष कुलदीप सिंह औलख ने कहा कि किसान काले कानूनों को वापिस लेने की मांग को लेकर लगभग 50 दिनों से अपने परिवादजनो के साथ दिल्ली की सरहदों पर बैठे है और सरकार मात्र वार्ता के अलावा कुछ नही कर रही।उन्होंने कहा कि लगता है कि सरकार सोई हुई है जिसे नींद से जगाने के किये थाली बजाकर प्रदर्शन किया गया है।बहुजन क्रांति मोर्चा के जिला अध्यक्ष अमर सिंह ढोसीवाल ने कहा कि इतिहास गवाह है जब जब किसान सड़को पर उतरा है तब तब सरकार को झुकाकर अपनी मांगे  मनवाकर माना है।इस बुधराम, प्रभुदयाल गुडेसर,लालचंद धोलिपाल,विनोद कुमार,शीशपाल,बलराम,बग्गा सिंह आदि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।