ग्राम पंचायत जोड़किया में पंचायत घर को ताला लगाकर किया प्रदर्शन

0
222
संवैधानिक वित्तीय अधिकारों में की जा रही कटौती के खिलाफ जताया आक्रोश
हनुमानगढ़। ग्राम पंचायतों के ब्याज रहित पीडी खाते खोलकर संवैधानिक वित्तीय अधिकारों में की जा रही कटौती के खिलाफ गुरुवार को ग्राम पंचायतों के सरपंचों ने पंचायत घरों पर सांकेतिक ताले जड़ विरोध दर्ज कराया। ग्राम पंचायत जोड़किया में सरपंच प्रियंका उम्मेद सिंह राजावत के नेतृत्व में ग्राम पंचायत पर तालाबंदी कर राज्य सरकार की ओर से जारी किए गए आदेशों की प्रतियां जलाई गई और धरना-प्रदर्शन किया गया।  सरपंच प्रियंका उम्मेद सिंह राजावत ने आरोप लगाते हुए कहा कि विगत 2 वर्षों से कुछ प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की ओर से पंचायतीराज संस्थाओं के प्रशासनिक एवं वित्तीय हितों पर लगातार कुठाराघात किया जा रहा है। जहां एक तरफ पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव की दयनीय स्थिति कर दी गई है वहीं दूसरी ओर पंचायतीराज संस्थाओं की वित्तीय हालात बहुत नाजुक की जा रही है। विगत 2 वर्षों में केंद्रीय वित्त आयोग की राशि के अतिरिक्त राज्य वित्त आयोग का एक भी रुपया ग्राम पंचायतों को हस्तांतरित नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि एक ओर केंद्र सरकार केंद्रीय वित्त आयोग की राशि सीधे ग्राम पंचायतों को हस्तांतरित करने के लिए आईएफएमएस सिस्टम लागू कर रही है, वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार के वित्त विभाग के अधिकारी ग्राम पंचायतों की राशि को पीडी खाते में हस्तांतरित कर ग्राम पंचायतों के सामुदायिक विकास के हक एवं अधिकार की राशि का अन्य कार्यों में उपयोग करना चाह रहे हैं। इस दौरान ग्रामपंचायत के समस्त वार्ड पंच मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।