संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा उपखंड के ग्राम भोजपुर के करीब दो दर्जन ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया कि थानाधिकारी कोटड़ी द्वारा राजनीतिक दबाव के चलते जो मन्दिर की भूमि पर अवैध कार्यवाही की जा रही है उसे रुकवाया जाए।ज्ञापन में बताया कि ग्राम भोजपुर में स्थित चारभुजा नाथ मंदिर की डोहरी ग्राम भोजपुर में ही स्थित है।उक्त डोहरी को मंदिर की सेवा करने वाले पुजारी सैकड़ों वर्षो से कास्त करते चले आ रहे हैं। वर्तमान में पुजारी जगदीश पुत्र राधा किशन बैरागी द्वारा कब्जा कर कास्त किया जा रहा है। चारभुजा नाथ की डोहरी पर गत वर्ष भी गेहूं की उपज जगदीश बैरागी द्वारा पैदा की गई थी। 15 दिन पूर्व संपूर्ण डोहरी की भूमि को जगदीश बैरागी द्वारा जोत कर तैयार कर रखा है। उक्त भूमि पर किसी तरह का विवाद नहीं होने के बावजूद भी कोटडी थाना अधिकारी द्वारा राजनीतिक दबाव के चलते धारा 145 के तहत कार्यवाही प्रारंभ की है जो गलत है।ज्ञापन में थानाधिकारी की कार्यवाही को रोकने की मांग की गई है। वही कोटडी थाना अधिकारी राजकुमार नायक ने बताया कि पुलिस द्वारा नियमानुसार कार्यवाही की गई है भूमि चारभुजा नाथ मंदिर की है इसको लेकर दो पक्ष आमने-सामने है पुलिस द्वारा पूर्व में भी दोनों पक्षों को आमने-सामने बिठाकर समझाया गया बावजूद इसके दोनों पक्ष खड़े हुए हैं इसको लेकर उच्च अधिकारियों ने भी समझाइस का प्रयास किया है। उच्चाधिकारियों के आदेश के अनुरूप ही कार्यवाही की जा रही है ।इस दौरान जगदीश चंद्र, कालू लाल, भंवर लाल, खाना लाल, बलवंत सिंह, योगेंद्र सिंह,भंवर सिंह, महावीर गुर्जर,धुकल चंद मीणा, किशन लाल, कालूराम, हरि सहित कई जने मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।