कृषि विरोधी काले कानूनों व श्रम कानूनों में किए गए संशोधन के खिलाफ प्रदर्शन

0
281

हनुमानगढ़ । भारतीय ट्रेड यूनियन केंद्र सीटू के राष्ट्रीय आह्वान पर कृषि विरोधी काले कानूनों व श्रम कानूनों में किए गए संशोधन के खिलाफ सीटू से संबंधित तमाम जन संगठनों ने अपने अपने कार्यस्थल पर काम बंद कर गेट पर प्रदर्शन किया । हनुमानगढ़ टाउन में एफ सी आई गोदाम के गेट पर सभा को संबोधित करते हुए सीटू  के जिलाध्‍यक्ष कॉमरेड आत्‍मा सिंह ने बताया कि तकरीबन 70 दिनों से तीन काले कानूनों के विरोध में हमारे देश का अन्नदाता दिल्ली को चारों तरफ घेर कर बैठे हुआ है परंतु सरकार लगातार किसानों की अनदेखा कर रही है सीटू के जिला सहसचिव कॉमेरेड बहादुर सिंह चौहान ने बताया कि आज कृषि वृद्धि काले कानूनों व श्रम कानूनों की प्रतियां पूरे देश का मजदूर जला रहा है और अपना विरोध दर्ज करा रहा है हमारी केंद्र सरकार से मांग है कि मोदी सरकार अपनी हठधर्मिता छोड़ किसानों की मांगे पूरी करें सीटू कामरेड आत्‍मा सिंह ने बताया कि आज पूरे देश का मजदूर व आम जनता किसानों के साथ है केंद्र सरकार लगातार किसानों को बदनाम करने व इस जन आंदोलन को कुचलने का प्रयास कर रही है जिसको सीटू किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा और संयुक्त किसान मोर्चा जो भी आह्वान करेगा हम उसको पूरी तरह से धरातल पर लागू करने का काम करेंगे केंद्र सरकार को समय रहते इन काले कानूनों को वापस ले लेना चाहिए नहीं तो आने वाले समय में इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी केंद्र सरकार की होगी । आज के इस प्रदर्शन में कॉमरेड मेजर सिंह, कामरेड जगतार सिंह,कामरेड बसन्‍त सिंह,कामरेड अरविन्‍द्र सिंह मून्‍शी लाल मोहन, शोपत राम,संदीप बसौड़,राकेश बजाज,सुदेश शर्मा और बड़ी संख्या में किसान मजदूर मौजूद थे

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।