ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की ओर से अडानी समूह के खिलाफ प्रदर्शन

0
193

हनुमानगढ़। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की ओर से अडानी समूह के खिलाफ प्रदर्शन कर विरोध जताया। अम्बेडकर चौक के पास स्थित एलआईसी दफ्तर पर एकत्रित हुए कांग्रेसियों अडानी समूह व केन्द्र सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए विरोध दर्ज करवाया। पीसीसी सदस्य भुपेन्द्र चौधरी ने कहा कि सरकार में गरीबों का पैसा पूंजीपतियों और उद्योगपतियों के खजाने में जा रहा है। सरकार में एलआईसी के उपभोक्ताओं की मेहनत का पैसा अडानी समूह की कंपनियों में निवेश करा दिया। कांग्रेसियों ने मांग की कि हिंडनवर्ग रिसर्च की रिपोर्ट में दोषी उद्योगपति अडानी के विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर संयुक्त संसदीय समिति द्वारा घोटालों की निष्पक्ष जांच कराई जाए। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार आम लोगों के पैसे का इस्तेमाल अपने करीबी दोस्तों की मदद के लिए कर रही है, जिसका कांग्रेस पार्टी विरोध करती है। कांग्रेस ने अडाणी ग्रुप के वित्तीय लेन-देन की जांच संसदीय पैनल या सुप्रीम कोर्ट की कमेटी से कराने की मांग की है।

पंचायत समिति प्रधान दयाराम जाखड़ व ब्लॉक अध्यक्ष बेबी जैन ने कहा कि केंद्र सरकार में बैठे नुमाइंदों के द्वारा जनता की लूट का पर्दाफाश करने के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा एलआईसी ऑफिस के सामने धरना प्रदर्शन दिया जा रहा है। सरकार से मांग है कि जो भी इन्वेस्टर जो निवेशक हैं उनका पाई पाई वापस कराया जाए, जिससे गरीब आदमी का नुकसान नहीं हो। पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष गुरमीत चन्दड़ा व ब्लॉक अध्यक्ष संदीप सिद्धू ने बताया कि अदानी समूह में जो शेयर घोटाला हुआ है उसमें सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले देश के आम नागरिक हैं जिसने अपनी मेहनत की कमाई एलआईसी में लगा रखी है। एलआईसी पब्लिक सेक्टर की वह कंपनी है जिसकी जड़ें बहुत मजबूत थीं। देश के इतिहास में पहली बार उसकी जड़ों को खोखला करने का काम मोदी सरकार ने किया है। कृउमस अध्यक्ष अमर सिंह सिहाग व बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जितेन्द्र गोयल ने कहा कि हमें करोड़ों उन पॉलिसी धारकों की चिंता है जिनकी आधे से ज्यादा शेयर वैल्यू आधी रह गई है जो बोनस एलआईसी को दिया जाता था वह प्रभावित हुआ है इस तरह आम आदमी को नुकसान हुआ है।

80 हजार करोड़ का निवेश अदानी समूह में है जब दुनिया में अदानी समूह के शेयर आधे से कम रह गए हैं यह बड़ी चिंता की बात है अब लोगों का पैसा कैसे वसूल होगा। हम इसकी जांच की मांग कर रहे हैं इसी को लेकर आज हमने धरना दिया है। इस मौके पर पीसीसी सदस्य भुपेन्द्र चौधरी, पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि दयाराम जाखड़, ब्लॉक अध्यक्ष बेबी जैन, ब्लॉक अध्यक्ष संदीप सिद्धू, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष गुरमीत चन्दड़ा, कृउमस अध्यक्ष अमर सिंह सिहाग, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जितेन्द्र गोयल, एडवोकेट दिनेश दाधीच, एडवोकेट विजय सिंह चौहान, अश्विनी पारीक, पार्षद रमजान खान, पार्षद श्यामसुन्दर झंवर, जिला परिषद डायरेक्टर मनीष मक्कासर, शब्बीर मोहम्मद, खजान चंद शिवनानी, मौहम्मद हुसैन खोखर, पार्षद जाकिर हुसैन, योगेश चौहान, हरीराम सहारण, संदीप टक्कर, पार्षद विजेन्द्र सांई, इशाक चायनाण, धनश्याम भादू, पार्षद गणपत सिंह राजपुरोहित सहित भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।