भीषण गर्मी में अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन

206

हनुमानगढ़। बुधवार गांव कोहला में नगर परिषद हनुमानगढ़ की हड्डा रोड़ी गांव कोहला की आबादी के पास बनाने के विरोध को लेकर आठवें दिन भी धरना जारी रहा। धरने पर ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। धरने में आज ग्रामीणों द्वारा हड्डा रोड़ी के विरोध स्वरूप भीषण गर्मी की तपती दुपहरी में अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। दोपहर की गर्म हवाओं के बीच ग्रामीण अर्धनग्न होकर प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते रहे। प्रदर्शन के पश्चात धरने को कुमारी साक्षी ने ओजस्वी भाषण देते हुए कहा कि अब सारा गांव में एक हो चुका है। सारे गांव के लोग पार्टीबाजी से ऊपर उठकर एकजुट होकर इस गांव की लड़ाई को लड़ रहे हैं। इस हड्डा रोड़ी की बदबू से मरने की बजाए हम प्रशासन के विरुद्ध इस धरने पर मरना पसंद करेंगे संबोधन करने वाले ग्रामीणों द्वारा हड्डा रोडी हटाओ संघर्ष समिति के बैनर के तले चल रहे आंदोलन में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर आंदोलन को और अधिक तेज करने का आह्वान किया गया। बताया गया कि जल्द ही इस आंदोलन का व्यापक स्तर पर प्रसार किया जाएगा और किसी बड़े प्रदर्शन की घोषणा भी की जाएगी। प्रदर्शन के बाद धरने पर बैठे ग्रामीणों के लिए मीठे चावल का लंगर भी लगाया गया । अर्धनग्न होकर प्रदर्शन करने वालों में रामकुमार नागल जोतराम गोदारा अंतराम सुथार कृष्णलाल ज्याणी राधेश्याम सहारण हरिराम मायल सुरजाराम यादव दलीप मधानिया कृष्णलाल मायल श्रवण गोदारा रामजी वर्मा व लीलाधर शर्मा ने साहस का परिचय दिया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।