जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन कर न्याय की गुहार लगाई

0
146

हनुमानगढ़। राष्ट्रीय युवा मोर्चा  सहित अन्य सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन कर जिला पुलिस अधीक्षक ने न्याय की गुहार लगाई। ज्ञापन में बताया कि प्रथम सूचना रिपोर्ट संख्या 776 / 2022 अन्तर्गत धारा 365, 323, 342, 34 भारतीय दण्ड संहिता व धारा 3 एस.सी. / एस. सी. एक्ट, पुलिस थाना पीलीबंगा में मुकदमा दर्ज है जिसमें आज दिन तक न ही परिवादी से पूछताछ की गई और न ही दोषियों को गिरफतार किया गया। पुलिस की इस कार्यप्रणाली के कारण आमजन में भारी रोष व्याप्त है व अपराधियों में आजादी का माहौल बना हुआ है। ज्ञापन में बताया कि पीलीबंगा में पुष्पा देवी ने दिनांक 30.12.2022 को जरिये लिखित रिपोर्ट पुलिस थाना, पीलीबंगा में एक प्रथम सूचना रिपोर्ट संख्या 776 / 2022 अन्तर्गत धारा 365, 323, 342, 34 भारतीय दण्ड संहिता व धारा 3 एस.सी. / एस. सी. एक्ट के तहत मुल्जिमान जगतार सिंह, राजन, सागर आदि के विरूद्ध दर्ज करवाई थी। उक्त प्रकरण में पुष्पा देवी के भाई को जबरन उठाकर लेकर गये, बंधक बनाकर रखा। पुष्पा देवी को पता चला तो प्रार्थीया छुड़ाने गई तो मुल्जिमान ने पुष्पा देवी के साथ बतमीजी की।

उक्त प्रकरण का अनुसंधान अधिकारी, मुल्जिमान के आर्थिक व राजनैतिक दबाव में होने के कारण प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज होने से 30 दिन बीत जाने के बाद भी आज दिनांक मुल्जिमान को गिरफ्तार नहीं किया है तथा ना ही मुल्जिमान को गिरफतार करने का प्रयास किया जा रहा है। पुष्पा देवी द्वारा बार-बार 1 आग्रह करने पर भी स्थानीय पुलिस द्वारा मुल्जिमानों को गिरफतार किये जाने के प्रयास नहीं किये जा रहा है। इसी के साथ साथ टाउन निवासी दीपक पुत्र पप्पुराम दिनांक 19.12.2022 को भद्रकाली मन्दिर पर धोक लगाने गया था भद्रकाली मन्दिर पर एक होटल के पास अभियुक्तगण ने दीपक के साथ गंडासी लाठी व डण्डों, टोपिये से मारपीट की जिससे दीपक के सिर में गम्भीर चोट लगी जिससे दीपक की ईलाज के दौरान मौत हो गई। उक्त मामले में भी पुलिस द्वारा किसी तरह की प्रभावशाली कार्यवाही नहीं की है। विभिन्न सामाजिक संगठनों ने जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर दोनों मामलों में दोषियों को गिरफ्तार कर प्रभावी कार्यवाही करते हुए आमजन में पुलिस की प्रति विश्वास बनाने की मांग की है।

एसपी से ज्ञापन के दौरान मृतक दीपक की पत्नी सिमरन नायक बेहोश हो गयी जिसे तुरत अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय युवा मोर्चा एससी एसटी के राष्ट्रीय महासचिव नारायण नायक, गुरदीप सिंह, रेवतराम, मान सिंह जाटव, ओमप्रकाश मोसलपुरिया, हेमचंद मांडिया, सोहन अल्वरिया, पवन मौर्य, सोनू नायक, सुभाष, राजकुमार, नेमीचंद, हंसराज निहारिया, सुभाष लावा, संदीप मेघवाल, सतपाल जोगपाल, आजाद समाज पार्टी कांशीराम से जिलाध्यक्ष रेवंतराम, पुष्पा मेघवाल, नंदलाल नायक, राजू नायक, शारदा देवी, शांति देवी, माया देवी, धापा देवी, सिमरन, कविता सहित अन्य सामाजिक संघटनो के लोग मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।