Watch: नोटबंदी की सालगिरह पर BJP ने जारी किया ये शानदार वीडियो

0
494

नई दिल्ली: कल यानी 8 नवबंर को नोटबंदी को पूरा एक साल होने को है। जहां एक तरफ आगामी चुनावों को लेकर गर्मा-गर्मी है तो वहीं विपक्ष के तमाम सवालों का जवाब देने के लिए बीजेपी ने अपनी कमर कस ली है। जी हां बीजेपी के वेरिफाई ट्विटर अंकाउट पर एक वीडियो शेयर की गई। जिसका शीर्षक ‘पोल खोलो डे’ रखा गया है।

इस वीडियो को बिहारी भाषा का टच देते हुए तैयार किया है। जिसमें दिखाया गया है कि एक भ्रष्ट नेता किस तरह नोटबंदी के फैसले के बाद पीएम मोदी को कोस रहा है। पीएम को सलाह दे रहे हैं कि वह दोबारा रेलवे स्टेशन पर जाकर चाय बेचे। और एक बार हमें सत्ता में आने दें फिर ये देशभक्ति बहुत महंगी पड़ेगी।

आपको बता दें जहां पूरा विपक्ष इस मौके पर पूरे देश में कालाधन दिवस मनाएगा तो वहीं दूसरी तरफ सरकार की ओर से भी एंटी ब्लैक मनी डे मनाने की तैयारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद रैलियों में इसका ऐलान कर चुके हैं। अभी हाल ही में मनमोहन सिंह ने अपनी रैली में केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है।

मनमोहन सिंह ने अहमदाबाद में कहा कि जीएसटी को लाने के लिए हमारी सोच थी कि टैक्स सिस्टम को सरल करना। जिससे छोटे कारोबारियों का भला हो सके, लेकिन इस जीएसटी में कुछ नहीं हुआ। इस सरकार ने हमारी बात ही नहीं सुनी। ये वाला जीएसटी एक बुरे सपने के जैसा बन गया है।

खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।
ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)