लोकतंत्र सेनानी सम्मान समारोह शाहपुरा के कन्हैयालाल देवेंद्र एवं कंचन देवी सम्मानित

0
167

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय के शाहपुर नगर धर्म एवं बलिदान की नगरी के कन्हैयालाल धाकड़ पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष समाजसेवी देवेंद्र बैली एवं कंचन देवी स्वर्ग लाल चंद बेली की पत्नी को जयपुर में आयोजित लोकतंत्र सेनानी समारोह कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।जानकारी के अनुसार सुनील कुमार बेली ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा लोकतंत्र सेनानी समारोह आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रहे उनके द्वारा स्वतंत्रता संग्राम में विशेष भूमिका निभाने वाले सेनानियों को सम्मान सहित सम्मानित किया गया जयपुर में आयोजित समारोह में शाहपुरा जिले के स्वर्गीय लालचंद बेली की पत्नी कंचन देवी समाजसेवी व्यवसाय देवेंद्र बैली एवं पूर्व पालिका अध्यक्ष कन्हैयालाल धाकड़ एवं शाहपुरा के बैंक में कार्यरत रहे बाबूलाल गुप्ता को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सम्मानित किया एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया इस मौके पर शाहपुरा के प्रतिनिधि के रूप में लोकतंत्र सेनानी के सहायक के रूप में सुनील कुमार बैली मौजूद रहे सम्मान समारोह के पश्चात मुख्यमंत्री आवास पर लोकतंत्र सेनानियों को एवं परिवारजनों को विशेष भोज मे आमंत्रित किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।