बढ़ती चोरियों पर कार्रवाई की मांग, दुकानदारों ने सौंपा ज्ञापन

37

हनुमानगढ़। ढिल्लो कॉलोनी में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से नाराज दुकानदारों ने गुरुवार को जंक्शन थाना अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कठोर कार्रवाई की मांग की। पार्षद प्रतिनिधि सागर गुर्जर के नेतृत्व में दुकानदारों ने पुलिस को अवगत कराया कि बीते एक माह में कई चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे स्थानीय लोगों में भय का माहौल है।
ज्ञापन में बताया गया कि 5 मार्च 2025 की रात को प्रेम कुमार के निवास पर चोरी की घटना घटी। उस समय पूरा परिवार अग्रसेन भवन में आयोजित शादी समारोह में गया हुआ था, और घर पर ताला लगा हुआ था। जब 6 मार्च को लड़की की विदाई के बाद परिवार घर लौटा तो उन्होंने पाया कि कमरों के ताले टूटे हुए थे। घर की जांच करने पर पता चला कि करीब 15-20 हजार रुपये नकद, 2 सोने की अंगूठियां (वजन लगभग 8-9 ग्राम), एक सोने के टोपस की जोड़ी (वजन लगभग 7-8 ग्राम) और 2 नग पगा चांदी (वजन 5-6 किलोग्राम) चोरी हो गए थे। अज्ञात चोरों ने दीवार फांदकर घर में प्रवेश किया और वारदात को अंजाम दिया। इसी के साथ कुछ माह पूर्व शिव शक्ति मंदिर दरबार में कुछ चोर मंदिर में तोड़फोड़ कर मंदिर का दान पात्र चोरी कर ले गए थे, ओर मंदिर से 15 से 20 हजार नगदी चोरी हुई थी। जिस पर आज दिन तक कोई कार्यवाई नही हुई।
पार्षद प्रतिनिधि सागर गुर्जर ने कहा कि पिछले एक महीने में इलाके में कई चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन अभी तक प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई है। इस बढ़ती अपराधिक घटनाओं से स्थानीय निवासी और व्यापारी डरे हुए हैं। ज्ञापन के माध्यम से पुलिस से मांग की गई कि जल्द से जल्द इन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जाए और दोषियों को गिरफ्तार किया जाए।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।