बलात्कार के मुकदमे को झूठा बताते हुए की निष्पक्ष जांच की मांग

0
253
जांच अधिकारी से मिला प्रतिनिधि मंडल
हनुमानगढ़।किसी ओर के प्लाट को अपना बताकर ठगी करने के मामले में अभियुक्ता द्वारा दर्ज मामले को झूठा बताते हुए पीड़ित पक्ष के साथ सिख समाज के लोगो ने जांच अधिकारी के समक्ष पेश हो मामले की जांच निष्पक्ष तरीके से करने की मांग की।सिख समाज के लोगो ने बताया कि अभियुक्ता जसवीर कौर पत्नी जगसीर सिंह ने किसी ओर के प्लाट को अपना बताकर पीड़ित बाबा हरप्रीत सिंह को बेचान कर ठगी कर ली और ठगी का खुलासा होने पर बाबा हरप्रीत सिंह से दो लाख रुपए की ओर मांग की ओर रुपए न देने पर व बाबा हरप्रीत सिंह व बाबा बूटा सिंह के खिलाफ महिला थाने में बलात्कार का झूठा मुकदमा दर्ज करवा दिया। पीड़ित बाबा हरप्रीत सिंह ने बताया कि अभियुक्ता ने प्लाट बेचान कर मुझसे 8 लाख रुपए की ठगी के साथ साथ बलात्कार का झूठा मुकदमा दर्ज करवाकर हमारी सामाजिक प्रतिष्ठा को भी नुकसान पहुंचाया है ओर जब हम ठगी का मामला दर्ज करवाने गए तो हमारी फरियाद नही सुनी गई।हरप्रीत सिंह ने बताया कि अभियुक्ता के खिलाफ मेरे साथ कि गयी ठगी के पुलिस थानों में ओर भी कई मुकदमे दर्ज है।प्रतिनिधि मंडल ने जांच अधिकारी से उक्त मामले कि निष्पक्षता से जांच करवाते हुए ठगी की रकम के साथ न्याय दिलवाने की मांग की है।इस
दौरान बाबा हरप्रीत सिंह,बाबा भगवान सिंह,बाबा सुखविंदर सिंह,बाबा मेजर सिंह,बाबा अवतार सिंह
बलकरण सिंह, गुरदीप सिंह,मनप्रीत सिंह,सीताराम भाट, सोहनलाल आदि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।