
हनुमानगढ़। चक 3 एचएलएम के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर आगामी चुनाव में गाव जोरावरपूरा में बूथ स्थापित करवाने की मांग की। ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि गांव जोरावरपुरा में लगभग 5000 / वोट है। हर पांच साल बाद पंचायत चुनाव, व जिला परिषद के चुनाव जब भी होते है तो ग्रामीणों को।वोट देने के लिये सात किलोमीटर दूर जाकर गाँव मैनवाली मे वोट भुगतान करना पडता है। सिगल सडक है जिसके कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। जिससे समस्त ग्रामवासियो को भारी परेशानी का सामना करना पडता है। ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर गाव जोरावरपुरा मे ही बूथ बनाने की मांग की है, जिससे कि 5 हजार से अधिक ग्रामीणों को वोट देने में सुविधा हो सके और मतदान प्रतिशत भी बढ़ सके। इस मौके पर सहदेव गोस्वामी, बलवीर सिंह, सुरेंदर, भीमराज, अमित कुमार, बृज प्रकाश स्वामी, रामकुमार व अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।