हनुमानगढ़। भाखडा क्षेत्र के किसानों ने आज सुबह 7.30 बजे सर्किट हाउस पहुंचकर सरहिन्द फीडर की आरडी 238 पर आये हालात की जानकारी सिंचाई मंत्री महेन्द्र मालवीय को बतलाई एव आरडी 238 का निरीक्षण करने की मांग की।
किसान नेता प्रो0ओम जांगू व जिप डायरेक्टर मनीष मक्कासर ने मन्त्री को कहा कि आप राजस्थान क्षेत्र के पुनर्निर्माण कार्यो का फोटो सेशन करवाने जा रहे हो जबकि राजस्थान पीने के पानी को तरस रहा है 238 आरडी पर काम की गति बहुत धीमी है अभी कटाव बन्धने में 15 दिन लग जायेंगे,जिला परिषद सदस्य मनीष मक्कासर ने कटाव स्थल पर जाकर पंजाब सरकार के मंत्री से बात करने की मांग की,बीके अध्यक्ष विजय सिंह भाखर ने मन्त्री को सिंचाई विभाग द्वारा 20 मई मध्य रात्रि से हरीक़े से पानी चलाने की बात पर कड़ा एतराज करते हुये अभी 15 दिन ओर लगने की बात कही। मन्त्री ने किसान प्रतिनिधियों की बात से सहमति जताते हुये अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम रद्द कर आरडी 238 पर जाने की सहमति व्यक्त की। किसान प्रतिनिधिमंडल ने मन्त्री से मोघो में परिवर्तन तथा एक चक से दूसरे चक में भूमि परिवर्तन का अधिकार जो अब राज्य सरकार के पास है को मुख्य अभियंता को देने की मांग की जिस पर सिंचाई मन्त्री ने यह अधिकार मुख्य अभियन्ता को देने पर सहमति व्यक्त करते हुये जयपुर जाते ही आदेश करने का आश्वासन दिया। किसान प्रतिनिधिमंडल में प्रो0ओम जांगू,जिला परिषद सदस्य हनुमानगढ़ मनीष मक्कासर,जिला परिषद गंगानगर बलकरण सिंह,बीके अध्यक्ष विजय भाखर,सतीश सहारण अयालकी,विक्रम भाखरावाली,धर्मपाल सहारण आदि प्रमुख थे
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।