दोषियों के विरूद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही करने की मांग

0
133

हनुमानगढ़। गाव रोडावाली के ग्रामीणों ने सोमवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एससी एसटी सैल को दोषियों के विरूद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि चक 3 आर.आर.डब्ल्यू, में पंचायत समिति डायरेक्टर तेजाराम नायक की पत्थर नंबर 130/236 (31) के किला नंबर 20, 21 कुल 0.506 है० खातेदारी भूमि है। सीएडी विभाग तेजाराम नायक की उक्त भूमि में कतई गलत व विधि विरूद्ध रूप से खाला खोदकर पक्का खाला निर्मित किया गया है। जबकि खाला खोदने से पूर्व न्यायलय द्वारा सटे भी लिया गया था, परन्तु सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने माननीय न्यायलय के आदेशों को ताक पर रखते हुए आदेशों की अवहेलना तो कि साथ ही पक्का खाला खोदकर तेजाराम नायक के साथ अन्याय भी किया।

ज्ञात रहे कि न्यायालय ने दिनांक 01.02.2024 को सीएडी विभाग व सिंचाई विभाग को मौका की यथास्थिति बनाए रखने हेतु आदेशित किया था। उक्त स्थगन आदेश का सिंचाई विभाग व सीएडी विभाग को बखूबी ज्ञान था। उक्त स्थगन के बावजूद 14.02.2024 को सीएडी विभाग के सहायक अभियंता एम. के. गुप्ता व उसके मुनीम भानूप्रताप व एक जेसीबी ड्राईवर बिट्टू सिंह व कुछ काश्तकार अजीत सिंह पुत्र देवी सिंह व विजय सिंह पुत्र पेप सिंह निवासी रोडावाली एक राय होकर जबरन तेजाराम नायक की कृषि भूमि में प्रवेश कर गये तथा तेजाराम नायक की खातेदारी कृषि भूमि में जबरन जेसीबी से खाला खोद दिया। मुलजिम एम. के. गुप्ता जो कि खुद एक लोक सेवक है, ने अपने निजी स्वार्थाे के वशीभूत होकर मुलजिमान अजीत सिंह व विजय सिंह को लाभ पहुंचाने की नियत से तेजाराम नायक की फसल नष्ट कर भूमि में जबरन खाला खुदवाया है। मुलजिमान का उक्त कृत्य दण्डनीय है।

नायक समाज के प्रदेशाध्यक्ष नारायण नायक ने कहा कि अगर एक जनप्रतिनिधि के साथ इस तरह का धक्का होगा, तो आमजन की सुनवाई होना तो बेहद दूर की बात है  अधिकारियों को न्याय की पालना करनी चाहिए अगर वह न्याय की पालना को तोड़ते हैं तो यह ठीक नहीं है। और एक शराब समाज का चुनाव हुआ जनप्रतिनिधि को इस प्रकार सरेआम जलील बद सलूखी गाली गलौज एक दिन प्रतिदिन ऐसा होता है तो यह बहुत शर्मसार बात है जहां एक सर्व समाज द्वारा सुना हुआ जनपद की और उसके साथ ऐसा श्लोक एक कहीं भी बर्दाश्त नहीं होगा समाज के लोगों ने एकराय होकर पंचायत समिति डायरेक्टर तेजाराम नायक को न्याय दिलवाने के लिए पुलिस प्रशासन के समक्ष गुहार की। इस मौके पर तेजाराम नायक, साहबराम भाट रोड़ावाली, नारायण नायक, सुभाष स्वामी वार्ड पंच, ठाकुरदास स्वामी, राजेश वर्मा, सुखराम नायक, राजू नायक कुरसेद अली, दुलीचंद नायक व गाव रोडावाली के ग्रामीण मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।