पर्यावरण को क्षति पहुंचाने वाले के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने की मांग

0
450

हनुमानगढ़। हरे वृक्ष काट कर पर्यावरण को क्षति पहुंचाने वाले के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने की मांग को लेकर मंगलवार आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिला कलक्टर के नाम का ज्ञापन तहसीलदार दानाराम मीणा को सौंपा।प्रतिनिधिमंडल में शामिल  आप जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र बेनीवाल ने बताया कि हनुमानगढ़ टाउन से थालडकों को जाने वाली सडक पर 9  एम डी  बस स्टैंड के पास सार्वजनिक निर्माण विभाग की सड़क किनारे लगे 40-50 वर्ष पुराने  विभिन्न प्रजातियों के 15-20 पेड़ो को 26 से 28 अप्रेल को मुंडा निवासी हरी सिह व उसके पुत्र तथा 2-3 अन्य लोगों ने काट कर खुर्दबुर्द कर दिया। इस संबंध में पर्यावरण प्रेमी लीलू राम उर्फ गोविन्द राम द्वारा राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई गई जिसकी जांच जिला प्रशासन द्वारा वन विभाग एवम राजस्व विभाग द्वारा अपने अपने स्तर पर करवाई गई ।जांच पाया गया कि नीम के 15 पेड़ व बबूल के 4 पेड़ काटे गये है इस संबंध में 21जून  को शिकायत कर्ता ने जब तहसीलदार हनुमानगढ़ से सम्पर्क किया तो उन्होंने कहा कि पेड़ तो काटे जा चुके है अब हम क्या कर सकते हैं  हम ज्यादा से ज्यादा इन पेड़ों की सार्वजनिक निलामी करवा कर पैसा राजकोष में जमा करवा सकते है। तहसीलदार के उक्त कथन का आम आदमी पार्टी हनुमानगढ़ पुरजोर विरोध करती है। बेनीवाल ने कहा कि यदि अपराध कारित करने वालों के साथ प्रशासन खड़ा रहेगा तो कानून की पालना कोन करवायेगा।बेनीवाल ने बताया कि उक्त प्रकरण में एक विशेष बात यह रही है कि सार्वजनिक निर्माण विभाग को इस जांच में शामिल नहीं किया गया है और ना ही विभाग को इसकी सूचना है जबकि सडक किनारे लगे पेड़ सार्वजनिक निर्माण विभाग की सम्पति है। यदि प्रशासन इसी तरह से पक्षपात पूर्ण कार्यवाही करेगा तो कोई भी आदमी सड़क किनारे नहर किनारे व सार्वजनिक स्थानों पर लगे पेड़ों को खुर्द बुर्द करने का दुस्साहस कर सकेगा जिससे न केवल सरकारी सम्पति को नुकसान होगा बल्कि प्रति वर्ष करोड़ो रुपये खर्च करके वृक्षारोपण अभियान को चलाने वाले सरकारी परियोजनाओं का क्या उद्देश्य रहेगा। इससे पर्यावरण को भारी क्षति पहुंचेगी और आने वाले समय में कही भी पेड़ दिखाई नहीं देंगें। ज्ञापन में पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच करवा कर दोषी के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही करने  की मांग की गई है ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।