चोरी करने वाली गैंग के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग

0
150

हनुमानगढ़। मुस्लिम समाज के लोगों ने जंक्शन पुलिस थाना पर प्रदर्शन कर चोरी करने वाली गैंग के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि रोड़ावाली के इमाम मस्जिद मोहम्मद रमजान पुत्र खुशी मोहम्मद दिनांक 14.07-2023 को अपनी पुत्री जो कि गर्भवती होने के कारण सरकारी चिकित्सालय हनुमानगढ टाउन में भर्ती थी जिसकी डिलीवरी होनी थी। इमाम मोहम्मद रमजान का जवाई इमदाद खां पुत्र उमेद खां निवासी लखूवाली जो कि श्रीगंगानगर से हनुमानगढ़ जं० बस स्टेण्ड पहुंचे जिसे सरकारी चिकित्सालय हनुमानगढ़ टाउन जाना था तो वक्त करीब 5.00 बजे बस स्टेण्ड हनुमानगढ़ ज० मे तीन-चार लड़कियों ने इमाम मोहम्मद रमजान के जवाई की जेब मे से 3000 चोरी कर लिये.

इमाम मोहम्मद रमजान के जवाई को मोका पर ही पता चल गया तो इमाम मोहम्मद रमजान के जवाई ने उनमें से दो लड़कियो को पकड़ लिया और उनमें से दो लड़कियां भाग गई जिस पर इमाम मोहम्मद रमजान के जवाई ने पुलिस थाना हनुमानगढ़ ज० एवं इमाम मोहम्मद रमजान को फोन कर सूचना दी तो इमाम मोहम्मद रमजान बस स्टेण्ड हनुमानगढ़ जंक्शन पहुंचा और उक्त लड़कियों से पैसो बाबत पूछताछ करने लगे तो इतने में बस स्टेण्ड में मौजूद प्रवीण पुत्र पालाराम निवासी जण्डावाली, अर्शदीप ढिल्लो, जेपी बना, गौतम मूंड निवासी धोलीपाल, लड़की किरण निवासी वार्ड नं0 54 सुरेशिया व चार-पांच अन्य नाम नामालूम ने इमाम मोहम्मद रमजान व उसके जवाई इमदाद खां को घेर लिया और हंगामा करने लग गये और इमाम मोहम्मद रमजान को मुसलमान जाति के प्रति गालीया निकालने लग गये। व इमाम मोहम्मद रमजान के जवाई इमदाद खां के साथ मारपीट करने लग गये और इमाम मोहम्मद रमजान की दाड़ी पकड़कर नीचे गिरा लिया और इमाम मोहम्मद रमजान के सिर पर टोपी जो कि धार्मिक टोपी धर्मअनुसार सिर पर रखते है को हवा में उछालकर नीचे फेंक दी और विडियो बनाने लग गये और इमाम मोहम्मद रमजान व उसके धर्म को अपमानित किया और धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाया। इमाम मोहम्मद रमजान व उसके जवाई इमदाद खा को उक्त मुल्जिमानो ने करीबन एक घंटा तक अपमानित किया जिस कारण इमाम मोहम्मद रमजान हॉस्पीटल नहीं पहुंच सका।

उक्त मुल्जिमानो द्वारा इमाम मोहम्मद रमजान व उसके जवाई के साथ मारपीट कर अपमानित किया गया। समस्त मुस्लिम समाज के लोगों ने जंक्शन थानाधिकारी को ज्ञापन देकर दोषियों पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग की है। इस मौके पर मुस्लिम महासभा जिलाध्यक्ष सद्दाम हुसैन,  लबाना समाज के जिलाध्यक्ष काले खां नवां, मुस्लिम युवा कमेटी जिलाध्यक्ष इस्ताक भाटी, सरपंच नूरनबी भाटी, पार्षद रमजान खान, पार्षद अब्दुल हाफिज, कारी मुराद अली, फारूख खान, पार्षद विक्की, सलीम भाटी सहित अन्य समाज के लोग मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।