संवाददाता भीलवाड़ा। गंगरार जिला चितौड़गढ़ मे स्थित शारणेश्वर महादेव मन्दिर के पुजारी एवं दर्शनार्थ आई महिला श्रद्धालु के साथ अभद्र व्यवहार व मारपीट करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही कराने हेतु आज बुधवार को मुख्यमंत्री के नाम पाराशर समाज द्वारा भीलवाड़ा जिला कलक्टर को ज्ञापन सौपा।राष्ट्रीय अध्यक्ष बाल किशन पारशर ने बताया कि मंदिर समिति के पदाधिकारियो द्वारा नियोजित तरिके से षड़यंत्र कर मन्दिर मे दर्शन व पुजा अर्चना करने आई महिला श्रद्धालु के साथ दिनांक 30-07-2021 को छेड़छाड़ कि एवं बीच बचाव करने आये पुजारी व उनके अंकल पर हमला कर पुजारी व महिला को बदनाम करने हेतु मारपीट कर मोबाईल से वीडियो बनाकर सोशल मिडिया पर फैलाया गया।समाज जनों ने कहां कि षड़यंत्र पूर्वक नियोजित तरिके से पुजारी को सेवा पुजा से हटाने कि बदयांति से कि गई मारपीट व महिला श्रद्धालु के साथ किये गये अभद्र व्यवहार करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही करावें। जिससे ऐसी घटनाओं कि पुनरावृति किसी भी धार्मिक स्थान व श्रद्धालुओं के साथ नहीं हो सके। समाज जनों ने ज्ञापन में दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही कराने की मांग रखी।
इस दौरान ज्ञापन देने में सुरेश कुमार मंशा, पार्षद ओमसाईराम, भवानी शंकर, नानूलाल पराशर करेडा, श्याम लाल टिकड़, सत्यनारायण पाराशर पारोली, श्याम पाराशर पुर, पूर्णाशंकर पाराशर चित्तौड़गढ़, मुकेश पराशर कपासन, गोपाल पराशर गंगरार, सुरेश कुमार, भगवन स्वरूप, नरेन्द्र, कृष्णगोपाल, दीपक, पवन, रमेशचंद्र, विष्णु, अभिषेक, अरविन्द, केलाश, दर्शित, विद्याधर ऋर्षिकेष पुर सहित जिले के सैंकड़ों पाराशर समाजजन उपस्थित थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।