वाटरवर्क्स की डिग्गी निर्माण में अमानक सामाग्री का उपयोग रुकवाने की मांग

0
141

हनुमानगढ़। वाटरवर्क्स की डिग्गी निर्माण में अमानक सामाग्री का उपयोग रुकवाने की मांग को लेकर शुक्रवार ग्राम पंचायत किशनपुरा के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। खास बात यह कि ग्रामीणों ने ठेकेदार द्वारा डिग्गी निर्माण में काम ले जा रही दो नंबर की ईंट और सीमेंट का सेम्पल कलेक्टर को दिखाते हुए अमानक निर्माण सामग्री के बदले में मानक निर्माण सामग्री इस्तेमाल के लिए ठेकेदार को पाबंद करवाने की मांग की।प्रतिनिधि मंडल में शामिल रालोपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य  प्रभुदयाल पचार ने बताया कि  ग्राम पंचायत किशनपुरा दिखनादा में जल जीवन मिशन के तहत वाटर वर्क्स की डिग्गी का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है जिसमे ठेकेदार द्वारा डिग्गी निर्माण में अमानक सामग्री उपयोग में ली जा रही है। जिसके विरोध में ग्राम पंचायत के नागरिकों द्वारा निर्माण  कार्य रुकवा दिया गया है। ज्ञापन में उक्त मामले की निष्पक्ष जांच करवाने करवाते हुए घटिया निर्माण को हटा कर सही तरीके से डिग्गी निर्माण करवाने की मांग की गई है।इस दौरान रालोपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रभुदयाल पचार,प्रेम राज नायक, रोशनलाल, वेदप्रकाश स्यिाग, सरपंच प्रतिनिधि गणेशा राम, नरेश कुमार, सोनू, नेतराम, राकेश आदि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।