टीवी कार्यक्रमों में धर्म पर डिबेट बंद करवाने की मांग

0
188
हनुमानगढ ।नैशनल टी.वी. के कार्यकर्मो में हिन्दु मुस्लिम डिबेट को बन्द करवाने की मांग को लेकर सोमवार आमजन नीति पार्टी के बैनर तले विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन उपखंड अधिकारी को सौंपा।ज्ञापन में बताया गया है कि टी.वी. प्रोग्राम में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता  नूपूर शर्मा, नवीन कुमार जिन्दल द्वारा  पैगम्बर मोहम्मद पर जो टिप्पणी की है वे एक समुदाय विशेष को टारगेट कर की गई। उक्त टिप्पणी में अपशब्द बोले गये जिसके खिलाफ समुदाय विशेष द्वारा पूरे देश में रोष प्रकट किया जा रहा है। ऐसी घटनाएं दुबारा देश मे न घंटे इसलिये  नैशनल टी.वी पर जो हिन्दु मुस्लमान इसाई, सिक्ख के लोगों को बिठा कर धर्म के नाम पर खुले आम डीबेट करवाई जाती है एक दूसरे के धर्मों पर अपशब्द बोले जाते है जिसमे भारत  देश की अखंडता एवम संप्रभुता के छिन्न भिन्न होने का खतरा बना हुआ है।
किसी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता द्वारा एक समुदाय विशेष के भगवान पैगम्बर मोहम्मद साहब के खिलाफ अपशब्द बोलना भड़काऊ भाषण देना दंडनीय अपराध की श्रेणी में आता है यदि इस प्रकार के कृत्यों पर रोक नहीं लगाई गई तो सम्प्रदायिक दंगे फैल  सकते है। हजारो वर्षों के दौरान हर धर्म भारत में फल-फूल रहा है और समस्त धर्म  एवम जाति जाति  के लोग मिल जुल कर सदभावना का परिचय देते आए है। ऐसे में किसी धर्म के धार्मिक व्यक्ति के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणी की की कड़ी निन्दा करते हुए आम जन नीति पार्टी ये मांग करती है कि नूपुर शर्मा व नवीन कुमार जींदल के खिलाफ मुकदमा कर कानूनी कार्यवाही की जाए।प्रतिनिधि मंडल में आमजन नीति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश खन्ना,एडवोकेट कुलदीप सिंह ओलख,बहुजन समाज पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष वीर सिंह वीरू,जिला परिषद सदस्य मोहम्मद हुसैन खोखर,संदीप खन्ना,सुलेमान नवा,सुरेंद्र कुमार आदि शामिल थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।