शुद्ध के लिए युद्ध अभियान शुरू करने की मांग

0
130
हनुमानगढ़। राष्ट्रीय युवक परिषद हनुमानगढ़ द्वारा सोमवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जिला अध्यक्ष प्रवीण जैन के नेतृत्व में ज्ञापन देकर शुद्ध के लिए युद्ध अभियान शुरू करने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि त्योहारी सीजन पर खाद्य एवं पेय वस्तुओं में मिलावट देखने में आ रही है जिससे आम जनता के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में मिलावटी खाने पीने की वस्तुओं में यह पाई जा रही है। शहर में ग्रामीण क्षेत्रों से प्रतिदिन सैकड़ों लीटर दूध विक्रय के लिए आता है। दुध परिवहन के मार्गो पर उड़नदस्ते लगाकर दूध की जाँच कराई जाने। दुपहिया वाहनों पर विक्रय के लिए आने वाले दूध को रोका जावे व नमूने लेकर उनका परीक्षण करवा कर मिलावट की जांच की जाए।  शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में मिठाई व नमकीन विक्रेताओं की दुकानों उनकी शुद्धता की जांच करवाई जावे। विशेषकर मावा पर सैम्पल लेकर व पनीर की मिलावट की जांच की जायें। दीवाली से पहले रेल, बस व निजी वाहनों से मावा पनीर शहर में बिकने जा रहा है।
इन वाहनों की जांच कर खराब मावा व पनीर नष्ट करवाया जाये। मिठाई की दुकानों पर सफाई का विशेष ध्यान दिया जाये। जहां मिठाई व नमकीन बनती यहां गन्दगी रहती है। शुद्ध घी की मिठाई के नाम पर वनस्पति घी, रिफाइंण्ड तेल से निर्मित सामान विक्रय किये जाने की सम्भावना है। इनकी भी जांच कराए, मिठाई के साथ गत्ते का डिब्बा भी तोल कर दिया जा रहा है जिससे उपभोक्ता को नुकसान उठाना पड़ता है। इसको रोकथाम की जावे। अवधिपार वस्तुओं के विक्रय पर पाबन्दी लगाई जावे। राष्ट्रीय युवक परिषद ने सीएमएचओ को ज्ञापन देकर शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाने की मांग की जिससे कि आमजन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ ना हो। इस मौके पर जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन, कुरडा राम, दिनेश शर्मा, गोपीकिशन स्वामी, सुरेश शर्मा, नत्थूराम, सचिन त्यागी, ओमप्रकाश बदगुज्जर व अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।