शुद्ध एवं स्वच्छ पेयजल सप्लाई शुरू करवाने की मांग

0
63

हनुमानगढ़। ग्राम पंचायत जोडकिया के ग्राम वासियों ने सोमवार को सरपंच प्रतिनिधि गोल्डी राजावत के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर गांव में वाटर वर्क्स से शुद्ध एवं स्वच्छ पेयजल सप्लाई शुरू करवाने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत जोडकिया में पेयजल पानी की गुणवत्ता बिल्कुल सही नहीं है। ग्रामवासी गंदगी युक्त पेयजल पीने को मजबूर है। सरपंच गोल्डी राजावत ने बताया कि गांव में लगभग एक से डेढ़ वर्ष पूर्व जल जीवन मिशन के तहत पेयजल पाइपलाइन डालने का कार्य पूरा हो चुका है और पाइपलाइन को शुरू न करने के कारण वर्तमान में पाइपलाइन जगह-जगह से उखड़ चुकी है, जिस कारण सरकारी धन का नुकसान हो रहा है। इसी के साथ गंदगी युक्त पानी पीने से बच्चों में बीमारियां भी बढ़ रही है।  ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर ग्राम पंचायत जोड़किया में जल्द से जल्द पेयजल पाइपलाइन रिपेयर करवा कर वाटर वर्क्स के माध्यम से स्वच्छ पेयजल सप्लाई शुरू करवाने की मांग की है । ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध नहीं हुआ तो ग्रामीण आंदोलन करने को मजबूर होंगे। इस मौके पर पूर्व सरपंच रामेश्वर मेहरडा, सरपंच प्रतिनिधि उमेद सिंह, वार्ड पंच संदीप चालिया, गुरतेज सिंह, नहर अध्यक्ष गुरलाल सिंह, प्रदीप गोदारा, हरमन ढिल्लों, राजेंद्र, सुभाष लावा, कुलदीप सिंह, अनिल, संजू गोदारा, जीतू, भरत सिंह, राजू किशोरी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।