मनरेगा कार्य शुरू करवाने की मांग, मेहरवाला के ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

0
272

हनुमानगढ़। ग्राम पंचायत मेंहरवाला के ग्रामीणों ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के बैनर तले जिला परिषद कार्यालय पर प्रदर्शन कर जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी को गांव की विभिन्न समस्याओं के निस्तारण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि टिब्बी तहसील की ग्राम पंचायत मैहर वाला में पिछले 4 महीनों से मनरेगा कार्य बंद पड़ा है गांव की अधिकांश आबादी बीपीएल व मजदूर वर्ग होने से आजीविका कमाने का खतरा मंडरा रहा है। श्रमिकों की समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए पंचायत में प्राथमिकता से 100 कार्य दिवस पूर्ण करवाने और मनरेगा कार्य जल्द से जल्द शुरू करवाने की मांग की है। ग्राम पंचायत मेंहरवाला में 2 एमओडी के बस स्टैंड से सरकारी स्कूल तक सड़क की दोनों तरफ दीवार का कार्य पिछले 6 महीनों से बंद पड़ा है। निर्माण का बजरी,वरेती सहित अन्य निर्माण सामग्री रास्ते पर डाली होने के कारण राहगीरों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है वह बरसात के समय में पानी निकासी की भी बड़ी समस्या बनी हुई है। ग्रामीणों ने जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी को ज्ञापन देकर मां नरेगा कार्य शुरू करवाने एवं गांव में बंद पड़े निर्माण कार्य को जल्द से जल्द शुरू करवाकर पूर्ण करवाने की मांग की है। इस मौके पर सुनील घोटीया मेहरवाला,आम आदमी पार्टी के जिला समन्वयक राजवीर माली,, रमेश बामणिया, विक्रम विश्नोई, राकेश कुमार आदि मौजूद थे

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं