हनुमानगढ़ सहकारी स्पिनिंग मिल को चालू करने की मांग

0
201

हनुमानगढ़। राष्ट्रीय युवक परिषद हनुमानगढ़ द्वारा मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन के नेतृत्व में ज्ञापन देकर हनुमानगढ़ सहकारी स्पिनिंग मिल को चालू करने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि आज से लगभग 49 वर्ष पूर्व हनुमानगढ़ में सहकारी क्षेत्र में एक सहकारी स्पिनिंग मिल की स्थापना की गई थी। जिले के काश्तकारों ने एवं सहकारी समितियों ने मिलकर हिस्सा राशि एकत्र कर पूंजी एकत्र की थी। इस स्पिनिंग मिल से उत्पादित धागे की विदेशों में अत्यधिक मांग थी।

हजारों किसानों व मजदूरों का जीवन में खुशहाल था। प्रारम्भ में इस मिल में लगभग 3000 श्रमिक कार्यरत थे। मिल अत्यधिक लाभ में थो। मिल ने राजस्थान सरकार को 72 करोड़ रूपये का टैक्स अदा किया था। राजस्थान सरकार ने स्पिनिंग मिल्स फेडरेशन का गठन किया और इस मिल को फैडरेशन का सदस्य बनाया। यहीं से मिल का दुर्भाग्य आरम्भ हो गया। वर्ष 1992-93 से इस मिल के खाते से 8 करोड़ रूपये गुलाबपुरा स्पिनिंग मिल को फैडरेशन ने उधार दिलवा दिये। कार्यशील पूंजी के अभाव में मिल की आर्थिक स्थिति खराब हो गई। मिल कार्यशील पूंजी के अभाव में कपास की खरीद काश्तकारों से नहीं कर सकी। मिल धीरे- धीरे पतन की राह पर बढ़ने लगी और वर्ष 2015 में मिल में तालाबंदी कर दी गई। वर्ष 2023 में वर्ष के आखरी महीनों में कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने हनुमानगढ़ के चुनावी दौरे में मिल को चलाने की घोषणा कर दी।

गहलोत इस चुनावी घोषणा को अमलीजामा पहनाने में असफल रहे, जिससे मतदाताओं ने कांग्रेस को हरा दिया तथा हनुमानगढ़ का कांग्रेसी उम्मीदवार तीसरे स्थान पर रहा। वर्तमान में भाजपा की सरकार है जो विकास में विश्वास करती है। अगर आगामी तीन महीनों आपको सरकार मिल को चलाने की कार्यवाही आरम्भ करती है तो लोकसभा चुनाव में यहां के मतदाता भाजपा के पक्ष में मतदान करेंगें तथा भाजपा उम्मीदवार को जीत हांसिल होगी। इस मौके पर जिला अध्यक्ष प्रवीण जैन, खुशी खन्ना, गोपी राम स्वामी, सचिन त्यागी, रामकरन वर्मा, दिनेश शर्मा, तरुण सहगल, नारायण अग्रवाल सहित अन्य सदस्य मौजूद

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।