डीफ व्यक्तियों को आ रही समस्याओं के निस्तारण की मांग

209

हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ डीफ सोसायटी द्वारा शुक्रवार को अर्न्तराष्ट्रीय बधिर सप्ताह के तहत डीफ व्यक्तियों को आ रही समस्याओं के निस्तारण की मांग को लेकर अध्यक्ष हेमन्त सिंह के नेतृत्व में जिला कलक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि बधिर व्यक्तियों को प्रत्येक सरकारी कार्यालय, अस्पताल, पुलिस थाना, कलैक्ट्रैट, नगरपालिका में विभिन्न कार्य पड़ते है लेकिन वह कार्य हो नही पाते क्योकि वह अपनी बात अधिकारी के समक्ष नही रख पाते व न ही डीफ लोगों की बात कोई समझ पाता है, इसी के साथ भारत सरकार द्वारा डीफ लोगों को विशेष लोगों के साथ ड्राईविंग लाईसैंस की सुविधा मुहैया करवाई गई है और यूपी व अन्य राज्यों में लाईसेंस बन भी रही रहे है लेकिन राजस्थान सरकार द्वारा लाईसैस नही बनाये जा रहे जिसके अभाव में डीफ लोग साधन चलाने से वंचित है और भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होने बताया कि समाज कल्याण विभाग व राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं से भी डीफ लोगों को वंचित रखा जा रहा है। हनुमानगढ़ डीफ सोसायटी ने जिला कलक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर मुख्य अस्पताल, पुलिस स्टेशन व अन्य राजकीय कार्यालयों में डीफ लोगों की भाषा समझने व अधिकारी को उनकी बात समझाने वाले इन्टरप्रेटर की सुविधा उपलब्ध करवाने व डीफ लोगों के लाईसेंस बनाने की मांग की। इस मौके पर अध्यक्ष हेमंत सिंह, उपाध्यक्ष बृजमोहन, सचिव नीरज ढूढाणीख् कोषाध्यक्ष हरप्रीत सिंह, अंकित कुमार व अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।