हनुमानगढ़। पंचायत द्वारा आस पास के वार्डो की सड़के उची करने और नाली के पानी की निकासी की समस्या के विरोध में डबलीराठान के ग्रामीणों ने गुरूवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर उक्त समस्या के निवारण की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि गांव की सभी सडके सीसी रोड़ है। कुछ दिन पूर्व पंचायत द्वारा अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई गई और गली को उचा कर दिया जिस कारण बाकी गलीयों का पानी नही निकल रहा और पानी निकासी नही होने से गंदा पानी घरों में पानी घुस रहा है। उन्होने बताया कि उक्त मामले की जांच तहसीलदार द्वारा की जा चुकी है और मौका मुआयना भी करवाया गया है। ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर उक्त समस्या का स्थाई निराकरण करवाने की मांग की है। इस मौके पर राजकुमार सहारण, नायब सिंह, सद्दाम खां, जसवीर सिंह, केवल सहारण, मनोज सहारण, जगसीर सिंह, हंसराज व अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।