हनमुानगढ़। कोहला के समस्त ग्रामवासियों ने सोमवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर कोहला गांव में हड्डारोड़ी के विरोध में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव कोहला की आंवटित कृषि भूमि को जिला परिषद सीईओ ने विधि विरूद्ध तरीके से रामसरा नारायण के नाम कर नगरपरिषद द्वारा हनुमानगढ़ जंक्शन व टाउन की हड्डारोड़ी व आसपास के गांवों की हड्डारोडी को शिफट किया जा रहा है, जो कि गलत है। उक्त हड्डारोडी के कारण गांव कोहला के ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। इस हड्डरोड़ी से आम जीवन में भारी असर पड़ेगा और हड्डारोड़ी के कारण जंगली कुत्तो का खौफ हर समय बना रहेगा तथा जमीनों की सार सम्भाल करने में भारी परेशानी आयेगी। ग्रामीणों ने बताया कि इस हड्डारोड़ी के कारण फसल का बाजार भाव भी घटेगा जिस कारण ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने जिला कलैक्टैट पर प्रदर्शन कर इस हड्डारोड़ी को उक्त स्थान से निरस्त करने की मांग की है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर इस हड्डारोड़ी को यहां से नही हटाया गया तो ग्रामीण आन्दोलन करने को मजबूर होगे। इस मौके पर नहर अध्यक्ष दौलतराम सिलू, पवन मोर्या, सुरेन्द्र वर्मा, सरपंच नेतराम, संजय कुमार, कानाराम, लक्ष्मीनारायण जांगू, राजेन्द्र बाबली, पूरणराम, कानाराम, सूरजाराम,नोपाराम , हरिराम व अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।