फल सब्जी मंडी को नवा बाईपास पर स्थानांतरित करने की मांग, किसानों ने किया प्रदर्शन 

0
236
हनुमानगढ़। जंक्शन की सब्जी मंडी में जगह कम होने के चलते हो रही अवस्थाओं के मद्देनजर जंक्शन शहर में संचालित फल सब्जी मंडी को नवा बाईपास रोड पर  प्रस्तावित  जगह पर स्थानांतरित करने की मांग को लेकर आसपास के गांव के फल सब्जी उत्पादक किसानों ने आज सब्जी मंडी में प्रदर्शन किया। किसानों ने बताया कि आज से 6 दिन पूर्व 21 मार्च 2022 को जिला कलेक्टर को इस बाबत एक ज्ञापन दिया था जिसमें उन्हें अवगत कराया था कि जंक्शन की फल सब्जी मंडी में जगह बहुत है फल सब्जी मंडी उत्पादक किसान अपना माल सब्जी मंडी में नहीं ला सकते काफी भीड़ होने पर उनके फसल को नुकसान होता है इसलिए इस फल सब्जी मंडी को नवा बाई पास पर स्थानातंरण करने की मांग की थी ।  जिला कलेक्टर ने हमे असवस्थ किया था कि 5 दिन के बाद इसमें सुधार किया जाएगा । लेकिन आज 6 दिन होने पर भी किसी प्रकार का कोई व्यवस्था नहीं हुई परंतु सब्जी मंडी प्रांगण माल वाहन और खड़े कर दिए व शौचालय के आगे कैरट लगा के उस पर भी अतिक्रमण कर रखा है । आढ़तियों ने अपनी दुकानों को अवैध रूप से आगे बढ़ाकर शैड लगाकर कब्जा कर रखा है जगह को संकिर्ण कर दिया है सब्जी व फल माल वाहक वाहन आने पर भीड़ अधिक होने से खड़े रहने की जगह भी नहीं मिल पाती। सुबह निर्धारित समय के बाद वाहनों को प्रवेश भी बंद कर दिया गया है । हम किसानों को बड़ी मुश्किल होती है बार बार लड़ाई झगड़े के हालात पैदा हो जाते हैं । शांति व्यवस्था भंग होती है। कई बार आढ़तियों  सब्जी फल विक्रेता किसानों के बीच विवाद हो जाता है ।भीड़ होने से कोई कार्य समय पर नहीं हो पाता । हर दिन नई परेशानी से सभी को जूझना पड़ता है । किसानों ने बताया कि इस समस्या से निजात दिलाने के लिए पूर्व में भी प्रशासनिक व कृषि उपज मंडी समिति के अधिकारियों को लिखित में अवगत कराया था लेकिन कोई निर्णय नहीं किया गया । इस कारण किसानों में रोष है । किसानों ने चेतावनी दी है कि 31 मार्च तक सब्जी फल मंडी नव बाई पास पर स्थानातंरण नही की जाती तो 1 अप्रैल  सब्जी मंडी के दोनों गेटों को जाम कर प्रदर्शन किया जाएगा व बाजार में सब्जी फल नही आने देगे । इस दौरान कोई घटना घटित होती है तो उसकी पूर्ण जिम्मेवारी जिला प्रशासन की होगी । इस मौके पर पूर्व सरपंच गणपत राम बारूपाल, गोविंद कुमार शाक्य,  कृष्ण लाल, तेजाराम, राजबहादुर, मंगतराम, कंवरपाल, प्रेम राज, जय सिंह, शक्ति शिव लाल, चिमन लाल, कृष्ण कुमार, खेमराज, करतार निक्का, निर्मल, राजेश, अरविंद, जयपाल, रमेश देव सिंह, साहब सिंह, कैलाश, प्रेम चंद, नेता रामदास सहित कई किसान मौजूद थे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।